देश
Video: अखिलेश ने केशव प्रसाद को मुख्यमंत्री बनाने का दिया ऑफर, डिप्टी CM ने पलटवार करते हुए दिया ऐसा जवाब
Uttar Pradesh: केशव प्रसाद ने आगे कहा कि, हमें तोड़ने की जरूरत नहीं है हमारी सरकार मजबूती से चल रही है। पहला कार्यकाल सही से चला गया। वो केशव प्रसाद के समर्थक नहीं है। वो भाजपा के विरोधी है वो पिछड़ों के विरोधी है वो इस प्रकार के बातें करके आपसे सवाल करवा करके मीडिया में चर्चा जरूर पा सकते है। लेकिन उनकी भावना कैसी है।
नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को एक ऑफर दिया था। अखिलेश यादव ने कहा कि अगर केशव प्रसाद मौर्य में हिम्मत है और उनके साथ विधायक है एक बार तो वो बता रहे थे कि उनके पास 100 से ज्यादा विधायक है आज भी विधायक ले आए। तो सपा उन्हें मुख्यमंत्री के लिए बाहर से समर्थन दे देगी। अब अखिलेश यादव के इसी बयान पर केशव प्रसाद मौर्य का बयान सामने आया है। उन्होंने अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि, पानी से निकालने के बाद मछली तड़पती है अखिलेश यादव सत्ता के बिना तड़प रहे है। समाजवादी पार्टी समाप्त वादी पार्टी हो गई है। उनके 111 में से 100 विधायक सपा छोड़कर भाजपा में आने के लिए तैयार बैठे है।
#ABPPressConference | अखिलेश यादव का खुला ऑफर, ‘केशव प्रसाद मौर्य 100 विधायक लाएं और सीएम बनें’
देखें abp न्यूज़ का अवॉर्ड विनिंग शो प्रेस कॉन्फ्रेंस
आज रात 8 बजे@dibang | @yadavakhilesh https://t.co/p8nVQWYei7#UttarPradesh #AkhileshYadav #SamajwadiParty pic.twitter.com/9rAUX8sLwj
— ABP News (@ABPNews) September 7, 2022
केशव प्रसाद ने आगे कहा कि, हमें तोड़ने की जरूरत नहीं है हमारी सरकार मजबूती से चल रही है। पहला कार्यकाल सही से चला गया। वो केशव प्रसाद के समर्थक नहीं है। वो भाजपा के विरोधी है वो पिछड़ों के विरोधी है वो इस प्रकार के बातें करके आपसे सवाल करवा करके मीडिया में चर्चा जरूर पा सकते है। लेकिन उनकी भावना कैसी है।
डिप्टी सीएम मौर्य ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि, जब विधानसभा का सत्र चल रहा था और विधानसभा सत्र के दौरान उन्होंने तमाम ऐसी कई बातें कही। जो कड़वी बातें थी हम लोगों ने धैर्य से सुना था। लेकिन जब मैंने उनके सारे सवालों के जवाब दिए। उनकी भाषा इतनी निंदनीय थी किसी राजनीतिक नेता की भाषा ऐसी नहीं होती। वो केशव प्रसाद मौर्य के हितैशी नहीं है वो केशव प्रसाद मौर्य जैसे किसी भी पिछड़े वर्ग के किसी नेता को आगे बढ़ते नहीं देख सकते हैं।