
लखनऊ। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास में आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट हुई। स्वाति मालीवाल ने पुलिस को फोन कर बताया था कि अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार ने उनसे मारपीट की। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने भी माना कि स्वाति मालीवाल से बदसलूकी हुई। वहीं, इस मसले पर अरविंद केजरीवाल अब सवालों का सामना नहीं करना चाहते। उन्होंने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान स्वाति मालीवाल से मारपीट के मसले पर सवाल उठाने पर माइक खिसका दिया। वहीं, उनके साथ बैठे समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने तो स्वाति मालीवाल से हुई मारपीट के मुद्दे से भी बड़े और मुद्दे बता दिए।
अखिलेश यादव ने स्वाति मालीवाल से मारपीट को छोटा मुद्दा करार दिया, तो इसे लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उनके पिता स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव का हवाला देकर तंज कसा। दरअसल, एक बार मुलायम सिंह यादव ने रेप के मसले पर बयान दिया था। मुलायम सिंह यादव ने रेप के मामलों पर कहा था ‘लड़के हैं, लड़कों से गलती हो जाती है’। मुलायम सिंह का ये बयान बहुत विवाद का विषय बना था और जब 2017 में यूपी में विधानसभा चुनाव हुए, तो बीजेपी ने समाजवादी पार्टी के राज में महिलाओं के खिलाफ जुर्म की घटनाओं को उछालते हुए मुलायम सिंह के इस बयान को खूब प्रचारित किया था। महिलाओं के खिलाफ अपराध का मुद्दा इतना बड़ा बना कि यूपी से अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी की सत्ता से विदाई हो गई और तबसे लगातार प्रदेश में 2 बार बीजेपी सरकार बना चुकी है।
Reminds me of his fathers ” Layke hai layko se galti ho jati hai “
— Berlin (Parody) (@Toxicity_______) May 16, 2024
Ladke Hain, ladkon se galti ho jati hai !
– Kar sevak murderer mulayam singh
— asli_aam_aadmi (@asli_AAM_aadmee) May 16, 2024
Laike hain
Laiko se gayti hoye jati hai— Ajay Vikram Singh (@AjaySos14) May 16, 2024
Ladko se galti ho jati hai moment….
— Musketeer (@Indiamusketeer) May 16, 2024
त्यागी जी !
‘लड़कों से गलती हो जाती है’ के बाद
“अरे उससे ज़्यादा ज़रूरी और चीजें भी है”।
ये ही समझ नही आ रहा की कहाँ जा रहा है हमारा विपक्ष।
— Ram Rana (@ramrana_) May 16, 2024
“लड़के हैं लड़कों से गलती हो जाती है”…
“PA हैं PA से गलती करवाई जाती है…”
— Kesariya Sanatani 🇮🇳 (@tomarmanish8) May 16, 2024
मुख्यमंत्री के आवास पर एक राज्यसभा सदस्य @SwatiJaiHind पर हमला होता है।
जिन पर आरोप है वो दोनो लखनऊ में है एक पीसी कर रहा है दूसरा संजय सिंह के साथ लखनऊ एयरपोर्ट पर था और अखिलेश यादव कह रहा है कि उसे छोड़िए “हमारे अब्बा तो पहले ही कह चुके है लड़के है लड़कों से गलती हो जाती है”। https://t.co/8YtGfR9SUV
— श्री हरि🇮🇳 (@JaiHindLamba) May 16, 2024
अब जिस तरह अखिलेश यादव ने ऐन लोकसभा चुनाव के बीच स्वाति मालीवाल से मारपीट के मुद्दे को दूसरे मुद्दों से छोटा बताया है, उसे लेकर उनको और विपक्ष को सवालों में घिरता देखा जा सकता है। महिला सुरक्षा हमेशा ही बड़ा मुद्दा रहा है और मुलायम सिंह का पुराना बयान जिस तरह सोशल मीडिया के यूजर्स याद दिला रहे हैं, उससे स्वाति मालीवाल के मसले पर सियासी टकराव और तेज होने के आसार दिख रहे हैं।