newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: ‘हिंदू कहीं भी पत्थर रखकर बना लेते हैं मंदिर’ कहकर सोशल मीडिया पर घिरे अखिलेश यादव, यूजर्स बोले- आपके पिता ने तो…

अखिलेश यादव ने अयोध्या का नाम लेते हुए कहा कि रात के वक्त एक समय अंधेरे में वहां मूर्तियां रखवा दी गई थीं। अखिलेश यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि हमारे हिंदू धर्म में ये है कि कहीं पर भी पत्थर रख दो, एक लाल झंडा रख दो, पीपल के पेड़ के नीचे तो मंदिर बन गया।

आजमगढ़। अब तक ज्ञानवापी मस्जिद के मसले पर जुबान बंद रखने वाले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपना मुंह खोला और ऐसा करके सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए। अखिलेश यादव ने बुधवार को आजमगढ़ में बयान दिया कि बीजेपी कुछ भी कर और करा सकती है। उन्होंने अयोध्या का नाम लेते हुए कहा कि रात के वक्त एक समय अंधेरे में वहां मूर्तियां रखवा दी गई थीं। अखिलेश यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि हमारे हिंदू धर्म में ये है कि कहीं पर भी पत्थर रख दो, एक लाल झंडा रख दो, पीपल के पेड़ के नीचे तो मंदिर बन गया।

उन्होंने कहा कि ये कोर्ट का मामला है। बीजेपी जान-बूझकर ज्ञानवापी का मुद्दा उठा रही है। ताकि हम और आप असली मुद्दों से बहक जाएं। अखिलेश ने बीजेपी को बड़ी साजिशें करने वाला भी बताया और कहा कि अपनी साजिशों को छिपाने के लिए बीजेपी ज्ञानवापी का मुद्दा बढ़ा रही है। अखिलेश ने कहा कि उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट 1991 में बने पूजास्थल संबंधी कानून का ध्यान रखेगा। उन्होंने कहा कि अंग्रेजों ने जिस तरह बांटो और राज करो की नीति अपनाई, वैसा ही बीजेपी कर रही है और धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बांटकर ध्यान हटा रही है।

akhilesh-and-Mulayam

अखिलेश का ये बयान सोशल मीडिया पर आते ही यूजर्स उनपर बरस पड़े। यूजर्स ने अयोध्या के कारसेवकों पर अखिलेश के पिता मुलायम सिंह के सीएम रहते हुई गोलीबारी से लेकर एक खास समुदाय से प्रेम तक के आरोप जड़ दिए। यूजर्स ने अखिलेश पर किस तरह के तंज कसे, उसे आप नीचे पढ़ सकते हैं…