अलीगढ़ भाजपा विधायक ने खुद की पिटाई का पुलिस पर लगाया आरोप, एक्शन में योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक विधायक ने पुलिस थाना के अंदर पुलिसकर्मियों पर अपनी पिटाई का आरोप लगाया है। भाजपा के एक विधायक ने थाने में बुधवार को पुलिसकर्मियों द्वारा कथित तौर पर उनकी पिटाई किये जाने का आरोप लगाया है।
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक विधायक ने पुलिस थाना के अंदर पुलिसकर्मियों पर अपनी पिटाई का आरोप लगाया है। भाजपा के एक विधायक ने थाने में बुधवार को पुलिसकर्मियों द्वारा कथित तौर पर उनकी पिटाई किये जाने का आरोप लगाया है। विधायक राजकुमार सहयोगी की थाने में पुलिस द्वारा कथित पिटाई की खबर फैलते ही सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता घटना के विरोध में थाने पर एकत्र हो गए। ऐसे में वहां स्थिति तनावपूर्ण है और गोंडा थाने पर अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी स्थिति को संभालने के लिए पहुंच गए हैं।
लेकिन इस पूरे मामले को लेकर अब सीएम योगी आदित्यनाथ एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। उन्होंने ट्वीट करके लिखा कि जनपद अलीगढ़ में माननीय विधायक के साथ हुई घटना के संबंध में @dgpup को प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। संबंधित थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया है। ASP (ग्रामीण) का स्थानांतरण किया जा रहा है। IG अलीगढ़ को इस संबंध में कल तक आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
जनपद अलीगढ़ में माननीय विधायक के साथ हुई घटना के संबंध में @dgpup को प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।
संबंधित थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया है। ASP (ग्रामीण) का स्थानांतरण किया जा रहा है।
IG अलीगढ़ को इस संबंध में कल तक आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 12, 2020
वहीं स्थिति को शांत कराने के लिए अलीगढ़ से भाजपा के लोकसभा सांसद सतीश गौतम सहित जिले के शीर्ष भाजपा नेता और वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी बातचीत कर रहे हैं।
यूपी, अलीगढ़: इगलास से BJP MLA राजकुमार सहयोगी के साथ कथित तौर पर थानाध्यक्ष द्वारा मारपीट के मामले पर विरोध प्रदर्शन जारी। SP ग्रामीण अतुल शर्मा ने कहा, “MLA अपने किसी कार्यकर्ता के खिलाफ मुकदमे के चलते थाने में आए थे। उनकी थानाध्यक्ष के साथ कहासुनी हुई। मामले की जांच जारी है।” pic.twitter.com/zNntQLgCGL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 12, 2020
इगलास विधानसभा सीट से भाजपा विधायक सहयोगी सत्ताधारी दल से संबद्ध एक व्यक्ति के खिलाफ दायर मामले के सिलसिले में गोंडा थाने गए थे। सहयोगी का आरोप है कि जब वह उक्त मामले के सिलसिले में थाने गए तब एसएचओ सहित तीन पुलिस अधिकारियों ने उनके साथ मारपीट की।