
अलीगढ़। फिलिस्तीनी आतंकी गुट हमास ने इजरायल पर भीषण हमला किया। 700 से ज्यादा इजरायल के नागरिक हमास के इन हमलों में मारे जा चुके हैं। इजरायल पर हुए इस भयानक आतंकी हमले की दुनियाभर में निंदा हो रही है। भारत ने भी इजरायल के साथ खड़े होने का एलान किया है। इन सबके बीच रविवार रात को यूपी के अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी यानी एएमयू के तमाम छात्रों ने गाजा पर इजरायल के हमले के विरोध में मार्च निकाला और जमकर नारेबाजी की। छात्रों ने एएमयू स्टैंड विद फिलिस्तीन और इस्लामी नारे लगाते हुए इजरायल का विरोध किया। देखिए एएमयू छात्रों के विरोध प्रदर्शन का वीडियो।
Muslim students of AMU (Aligarh Muslim University) in UP, India take out March in support of Palestine and Hamas pic.twitter.com/x6TsZ2TRtw
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) October 8, 2023
एएमयू के छात्रों के फिलिस्तीन के पक्ष में निकाले गए इस मार्च का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए। कई यूजर्स ने कहा कि भारत में भी देशविरोधी तत्व रहते हैं। वहीं, कुछ ने इनको भारत का हमास बताया। वहीं, तमाम यूजर्स ने यूपी पुलिस से पूछा कि ऐसे तत्वों पर आखिर कार्रवाई कब होगी। यूजर्स ने एएमयू छात्रों के इजरायल विरोधी मार्च पर किस तरह प्रतिक्रिया दी, ये आप ऊपर दिए गए ट्वीट के रिप्लाई सेक्शन में जाकर पढ़ सकते हैं। बता दें कि हमास को अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन घोषित किया जा चुका है। इजरायल ने अपने यहां भीषण हमले के बाद हमास को पूरी तरह नष्ट करने का एलान किया है।
हमास आतंकियों ने जिस तरह इजरायल में घुसकर निर्दयता दिखाई, उससे दुनियाभर में बहुत नाराजगी है। लोग हमास के इन हमलों को क्रूर बता रहे हैं। हमास के आतंकियों ने जिस तरह एक जर्मन युवती की हत्या कर उसका नग्न शव गाड़ी में रखकर घुमाया, उससे भी आतंकी संगठन के खिलाफ लोगों में जबरदस्त गुस्सा है। हमास के आतंकी हमले का जवाब देने के लिए अमेरिका ने इजरायल को हर संभव सैन्य मदद देने का एलान किया है। इस पर हमास ने अमेरिका को भी नतीजा भुगतने की धमकी दी है।