newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ghulam Nabi Azad: ‘सब पहले हिंदू थे…धर्मांतरण कर बने मुस्लिम’, कांग्रेस के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद का बड़ा बयान

पहली बार ऐसा हुआ है, जब किसी बड़े और दिग्गज मुस्लिम नेता ने साफ-साफ कहा है कि भारत में रहने वाले मुस्लिमों के पूर्वज पहले हिंदू थे और बाद में धर्मांतरण कर वे मुसलमान बने। इससे पहले गुलाम नबी आजाद कह चुके हैं कि जम्मू-कश्मीर के लोगों को 370 के रद्द होने को भुलाकर आगे की राह चुननी चाहिए।

श्रीनगर। कांग्रेस के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद ने भारत में मुस्लिमों के बारे में बड़ा बयान दिया है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हुए एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गुलाम नबी आजाद ने कहा कि भारत में जो भी मुसलमान हैं, उनके पूर्वज पहले हिंदू थे और उन्होंने बाद में धर्म बदला। गुलाम नबी आजाद ने कहा कि मुगलों के जमाने में बाहर से कुछ मुसलमान आए थे। बाकी सब यहां धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम बने। गुलाम नबी आजाद ने लोगों को संबोधित करते हुए कश्मीर का उदाहरण भी दिया। गुलाम नबी आजाद ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में 600 साल पहले सभी कश्मीरी हिंदू थे। वे ही धर्मांतरण कर मुस्लिम बने।

ghulam nabi azad

 

गुलाम नबी आजाद ने कहा कि संसद में बीजेपी के एक नेता ने उनसे कहा था कि भारत के मुस्लिम बाहर से आए हैं, तो उन्होंने इसका खंडन किया था। गुलाम नबी ने कहा कि हम सब इसी देश के निवासी हैं। हम सबको देश की भलाई के लिए मिलकर काम करने की जरूरत है। पहली बार ऐसा हुआ है, जब किसी बड़े और दिग्गज मुस्लिम नेता ने साफ-साफ कहा है कि भारत में रहने वाले मुस्लिमों के पूर्वज पहले हिंदू थे और बाद में धर्मांतरण कर वे मुसलमान बने। इससे पहले गुलाम नबी आजाद कह चुके हैं कि जम्मू-कश्मीर के लोगों को 370 के रद्द होने को भुलाकर आगे की राह चुननी चाहिए। सुनिए गुलाम नबी आजाद ने क्या कहा।

गुलाम नबी आजाद कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में गिने जाते थे। वो लंबे समय तक कांग्रेस में बड़े ओहदों पर रहे। केंद्र सरकार में मंत्री की भी जिम्मेदारी संभाली। गुलाम नबी जम्मू-कश्मीर के सीएम और राज्यसभा सांसद भी रहे। गांधी परिवार से खटपट के बाद उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद उन्होंने डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी बनाई। गुलाम नबी के राज्यसभा से रिटायर होते वक्त उनकी तारीफ करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी भावुक तक हो गए थे।