newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Attack On Two Hindus In Kannauj: कन्नौज में बजरंग दल के कार्यकर्ता समेत 2 का सिर तन से जुदा करने की कोशिश!, चांद मियां नाम के शख्स पर आरोप

Attack On Two Hindus In Kannauj: यूपी के कन्नौज में चांद मियां नाम के शख्स पर आरोप लगा है कि उसने हिंदूवादी संगठन बजरंग दल के कार्यकर्ता समेत 2 लोगों का सिर तन से जुदा कर मारने की कोशिश की। इससे पहले भी देश में कई जगह सिर तन से जुदा कर कई लोगों की हत्या हो चुकी है।

कन्नौज। यूपी के कन्नौज में चांद मियां नाम के शख्स पर आरोप लगा है कि उसने हिंदूवादी संगठन बजरंग दल के कार्यकर्ता समेत 2 लोगों का सिर तन से जुदा कर मारने की कोशिश की। चांद मियां पर आरोप है कि उसने दोनों की गर्दन काटकर मौत के मुंह में पहुंचाना चाहा। बजरंग दल के कार्यकर्ता आकाश वाजपेयी और ट्यूबवेल पर काम करने वाले रामू यादव उर्फ बृजेश को घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खास बात ये है कि आकाश और रामू की गर्दन पर धारदार हथियार से हमला किया गया।

बजरंग दल के कार्यकर्ता और ट्यूबवेल कर्मचारी रामू यादव पर हमला हुआ है। फोटो साभार इंडिया टीवी।

बजरंग दल के आकाश वाजपेयी ने मीडिया से कहा कि वो गणेश पूजा के पंडाल से लौट रहे थे। उसी वक्त रास्ते में चांद मियां ने आकाश की गाड़ी को रोका और कहा कि इधर की जगह दूसरे रास्ते से जाओ। आकाश के मुताबिक उन्होंने चांद मियां से कहा कि वो इसी रास्ते से जाएंगे। बजरंग दल कार्यकर्ता आकाश वाजपेयी के अनुसार ये कहते ही चांद मियां ने धारदार हथियार से गर्दन पर वार कर दिया। चांद मियां के बारे में आकाश ने कहा कि वो और हथियार लाने घर की तरफ गया, तो वो बचकर वहां से भाग निकले। वहीं, ट्यूबवेल कर्मचारी रामू यादव ने कहा कि वो ड्यूटी पर थे। तभी चांद मियां वहां आया और कहा कि यहां हमारा राज है, हम ड्यूटी करेंगे और तुम यहां से निकलो। रामू यादव के मुताबिक उन्होंने चांद मियां की बात मानने से इनकार कर दिया। जिसके बाद उनकी गर्दन पर चाकू से उसने हमला किया।

उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की गला काटकर हत्या की गई थी।

पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया है। आपको याद होगा कि यूपी के कन्नौज में इस हमले से पहले लखनऊ में हिंदू महासभा के अध्यक्ष, राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल और महाराष्ट्र के अमरावती में दवा विक्रेता उमेश कोल्हे का सिर तन से जुदा कर मौत देने के मामले सामने आए थे। वहीं, बीजेपी की प्रवक्ता रहीं नूपुर शर्मा के खिलाफ भी भीड़ ने सिर तन से जुदा के नारे लगाए थे। लोगों की इस तरह हत्या किए जाने के मामले में माहौल भी काफी गर्माया था।