newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BJP-TDP-JSP Alliance : आंध्र में बीजेपी, टीडीपी और जेएसपी के बीच गठबंधन तय, जेपी नड्डा ने लगाई मोहर

BJP-TDP-JSP Alliance : गठबंधन को लेकर पिछले कई दिनों से चर्चा जारी थी। आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस पर अंतिम मोहर लगा दी।

नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा, तेलुगु देशम पार्टी और जनसेना पार्टी में गठबंधन तय हो गया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी। हालांकि सीट बंटवारे को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन ऐसा अनुमान है कि आंध्र प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों में से बीजेपी 6, पवन कल्याण की जनसेना 2 और टीडीपी 17 सीटों पर चुनाव लड़ने वाले हैं। आंध्र प्रदेश विधानसभा में 175 सीटें हैं।

इससे पहले गठबंधन को लेकर शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर एक बैठक हुई थी। इसमें टीडीपी सुप्रीमो चंद्रबाबू नायडू और जनसेना पार्टी के अध्यक्ष पवन कल्याण शामिल हुए। बाद में टीडीपी सांसद कनकमेदाला रवींद्र कुमार ने भी बताया कि उनकी पार्टी एनडीए में शामिल हो रही है। दरअसल, 2018 तक टीडीपी भाजपा की अगुआई वाले गठबंधन एनडीए में शामिल थी।

आंध्र प्रदेश की बात करें, तो वहां वाईएसआरसीपी सत्तारूढ़ है। पिछली बार यानी 2019 में वाईएसआरसीपी ने 25 में से 22 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की थी। वहीं, विधानसभा चुनाव में उसने 151 सीटें जीतकर सरकार गठन किया था। बीजेपी को आंध्र प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा की एक भी सीट पर पिछली बार जीत हासिल नहीं हुई थी। इसकी वजह ये थी कि बीजेपी ने पिछले दोनों चुनाव अपने दम पर लड़े थे। इस बार फिर टीडीपी उसके साथ मैदान में उतरेगी, तो एनडीए को आंध्र प्रदेश में भी कई सीटों पर जीत मिल सकती है। वहीं टीडीपी सुप्रीमो चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि आंध्र प्रदेश बुरी तरह से बर्बाद हो गया है। इस गठबंधन के साथ आने से देश और राज्य को फायदा मिलेगा। दूसरी ओर, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और राज्य का विकास जरूर होगा।