
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश में मौजूदा परिस्थितियों पर विचार-विमर्श के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है। यह बैठक 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास पर आयोजित हो रही है। सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और प्रधानमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित हैं। इससे पहले, विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी।
बांग्लादेश की नेता शेख हसीना का सैन्य विमान, जो देश में राजनीतिक उथल-पुथल के चलते भारत आया था, गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर उतरा। शेख हसीना लंदन जाने के लिए पहले भारत आईं हैं। सूत्रों के अनुसार, विदेश मंत्री जयशंकर ने प्रधानमंत्री मोदी को बांग्लादेश के बदलते घटनाक्रम के बारे में अवगत कराया। हालांकि, बैठक के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है और अब अंतरिम सरकार कार्यभार संभालेगी।
Delhi: A meeting is ongoing at the Prime Minister’s residence with Union Home Minister Amit Shah, Defense Minister Rajnath Singh, and National Security Advisor Ajit Doval in attendance pic.twitter.com/hgSfUqrvl0
— IANS (@ians_india) August 5, 2024
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने संसद भवन में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से भी मुलाकात की और बांग्लादेश की स्थिति पर चर्चा की। कांग्रेस के सूत्रों के अनुसार, राहुल गांधी ने बांग्लादेश की ताजा स्थिति पर विदेश मंत्री से बातचीत की, हालांकि इस पर विस्तृत जानकारी नहीं दी गई।बांग्लादेश में चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम के बीच, भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर शेख हसीना से मुलाकात की। सूत्रों के अनुसार, डोभाल ने बांग्लादेश की तात्कालिक स्थिति की जानकारी ली। शेख हसीना हिंडन एयरबेस पर 5.36 बजे पहुंची थीं और फिलहाल वहीं रुकी हुई हैं। सूत्रों का कहना है कि वह जल्द ही लंदन के लिए रवाना हो सकती हैं।
भारत सरकार के सूत्रों के अनुसार, नई दिल्ली बांग्लादेश में तेजी से बदलते घटनाक्रम पर करीबी नजर बनाए हुए है। ढाका में, बांग्लादेश के सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमां ने कहा कि शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है और अब एक अंतरिम सरकार कार्यभार संभालेगी। अपने टेलीविजन संबोधन में, सेना प्रमुख ने कहा, “मैं देश की सारी जिम्मेदारी ले रहा हूं। कृपया सहयोग करें।”