नई दिल्ली। नए संसद भवन को लेकर छिड़ा सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीजेपी और कांग्रेस आमाने सामने आ चुकी है। नए संसद भवन पर जारी सियासी घमासान की शुरुआत किसी और ने नहीं, बल्कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्वीट से की थी, जिसमें उन्होंने नए संसद भवन का उद्घाटन पीएम मोदी द्वारा किए जाने पर सवाल उठाया था और मांग की थी कि इसका उद्घाटन राष्ट्रपति द्वारा किया जाए। इतना ही नहीं, कांग्रेस ने नई संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा नहीं किए जाने के प्रसंग को दलित अस्मिता से जोड़ दिया है। बहरहाल, अभी पूरे मसले को लेकर सियासी घमासान बदस्तूर जारी है। वहीं, यह पूरा मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुंचा। बता दें कि कोर्ट में इस मामले को लेकर याचिका दाखिल की गई थी।
याचिका में मांग की गई थी कि नई संसद भवन का उद्घाटन पीएम मोदी द्वारा नहीं, बल्कि राष्ट्रपति द्वारा किया जाए, लेकिन आपको बता दें कि कोर्ट ने यह याचिका खारिज करते हुए याचिकाकर्ता से कहा कि शुक्र मनाइए कि हमने आपके ऊपर जुर्माना नहीं ठोका है। उधर, याचिका खारिज किए जाने के बाद अभी तक विपक्ष की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन आपको बता दें कि नए संसद भवन पर छिड़े सियासी घमासान पर पीएम मोदी की प्रतिक्रिया सामने आई है। जिसमें उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि लोकतंत्र का यह मंदिर भारत के विकास पथ को मजबूत करता रहे और लाखों लोगों को सशक्त बनाता रहे। इस ट्वीट के साथ पीएम मोदी ने एक वीडियो भी साझा किया है, जिसमें नए संसद भवन की पूरी रूपरेखा नजर आ रही है।
Several people are expressing their joy on #MyParliamentMyPride. Through very emotional voice-overs they are conveying a spirit of pride that our nation is getting a new Parliament which will keep working to fulfil people’s aspirations with more vigour.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 27, 2023
इसके अलावा उन्होंने नए संसद भवन पर एक और ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि कई लोग#MyParliamentMyPride पर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। बहुत ही भावुक वॉइस-ओवर के माध्यम से वे गर्व की भावना व्यक्त कर रहे हैं कि हमारे देश को एक नई संसद मिल रही है जो लोगों की आकांक्षाओं को और अधिक जोश के साथ पूरा करने के लिए काम करती रहेगी। बता दें कि पीएम मोदी ने यह ट्वीट ऐसे वक्त में किया है, जब नए संसद भवन को लेकर सियासी रार चरम पर पहुंच चुका है।
May this Temple of Democracy continue strengthening India’s development trajectory and empowering millions. #MyParliamentMyPride https://t.co/hGx4jcm3pz
— Narendra Modi (@narendramodi) May 27, 2023
हालांकि, यह कोई पहली मर्तबा नहीं है कि जब पीएम मोदी ने नए संसद भवन पर ट्वीट किया हो, बल्कि इससे पहले भी वे इस पर ट्वीट कर चुके हैं। ध्यान दें कि बीते मंगलवार शुक्रवार को उन्होंने नई संसद भवन पर जारी सियासी रार पर ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि नया संसद भवन हर भारतीय को गौरवान्वित करेगा। यह वीडियो इस प्रतिष्ठित इमारत की झलक पेश करता है। मेरा एक विशेष अनुरोध है- इस वीडियो को अपने स्वयं के वॉयस-ओवर के साथ साझा करें, जो आपके विचारों को व्यक्त करता है। मैं उनमें से कुछ को री-ट्वीट करूंगा। #MyParliamentMyPride का इस्तेमाल करना न भूलें।’
The new Parliament building will make every Indian proud. This video offers a glimpse of this iconic building. I have a special request- share this video with your own voice-over, which conveys your thoughts. I will re-Tweet some of them. Don’t forget to use #MyParliamentMyPride. pic.twitter.com/yEt4F38e8E
— Narendra Modi (@narendramodi) May 26, 2023
इस ट्वीट के साथ उन्होंने वीडियो भी साझा किया था, जिसमें संसद का पूरा नजारा देखने को मिल रहा है। सनद रहे कि पीएम मोदी आगामी 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन करने जा रहे हैं। नए संसद का शिलान्यास पीएम मोदी ने 2020 में किया था। वहीं, सांसदों ने इसके निर्माण की इच्छा साल 2019 में जताई थी, जिसके बाद पीएम मोदी ने इस इच्छा को वास्तविकता में तब्दील करने का जिम्मा अपने कांधों पर उठाया था। यहां एक और बात ध्यान देने वाली है कि नए संसद भवन के निर्माण के अलावा सेंगोल को लेकर भी सियासी बवाल जारी है। दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सेंगोल को नए संसद भवन के लोकसभा स्पीकर के बगल में रखा जाएगा, जिस पर भी कांग्रेस ने सवाल उठाया है।