
नई दिल्ली। राजस्थान की सभी 200 विधानसभा सीटों पर 25 नवंबर को वोटिंग होनी है। चुनाव से पहले राज्य में रैलियों का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तारानगर में चुनावी रैली को संबोधित किया और कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया। आईसीसी विश्व कप के फाइनल के बीच पीएम मोदी ने क्रिकेट के अंदाज में ही राजस्थान की गहलोत सरकार पर वार किया। उन्होंने कहा गहलोत सरकार के 5 साल एक-दूसरे को रन आउट करने में बीत गए है। बता दें कि विश्व कप का फाइनल मुकाबला टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच को लेकर भारतीय फैंस में जुनून बना हुआ है। देशभर में लोग टीम इंडिया की जीत के लिए दुआएं और प्रार्थनाएं कर रहे है।
कांग्रेस सरकार के 5 साल एक-दूसरे को रन आउट करने में बीत गए।
जो बचे हैं, वो महिलाओं और अन्य मुद्दों पर गलत बयान देकर हिट विकेट हुए जा रहे हैं, और बाकी जो हैं, वो पैसे लेकर, रिश्वत लेकर मैच फिक्सिंग कर लेते हैं और कुछ काम नहीं करते।
– पीएम @narendramodi #कमल_चुनेगा_राजस्थान
— BJP (@BJP4India) November 19, 2023
कांग्रेस सरकार के 5 साल एक-दूसरे को रन आउट करने में बीत गए- पीएम
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, ”पूरा देश क्रिकेट के जोश से भरा है…क्रिकेट में बैट्समैन आता है और अपनी टीम के लिए रन बनाता है लेकिन कांग्रेस वालों में ऐसा झगड़ा है कि रन बनाना तो दूर, ये लोग एक-दूसरे को रन आउट करने में लगे हैं। कांग्रेस सरकार के 5 साल एक-दूसरे को रन आउट करने में बीत गए। जो बचे हैं वो महिलाओं और अन्य मुद्दों पर गलत बयान देकर हिट विकेट हुए जा रहे हैं और बाकी जो हैं वो पैसे लेकर, रिश्वत लेकर मैच फिक्सिंग कर लेते हैं और कुछ काम नहीं करते…जब इनकी टीम इतनी खराब है ये क्या रन बनाएंगे।”
#WATCH चुरू, राजस्थान: तारानगर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “…क्रिकेट में बैट्समैन आता है और अपनी टीम के लिए रन बनाता है लेकिन कांग्रेस वालों में ऐसा झगड़ा है कि रन बनाना तो दूर, ये लोग एक-दूसरे को रन आउट करने में लगे हैं। कांग्रेस… pic.twitter.com/0FIns9OyJ9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 19, 2023
पीएम मोदी ने कहा, ”आप भाजपा को चुनेंगे, तो हम राजस्थान में भ्रष्टाचारियों की टीम को आउट कर देंगे। भाजपा विकास का स्कोर तेजी से बनाएगी और जीत राजस्थान की होगी, जीत राजस्थान के भविष्य की होगी, जीत राजस्थान की माताओं-बहनों, युवाओं और किसानों की होगी।”
आप भाजपा को चुनेंगे, तो हम राजस्थान में भ्रष्टाचारियों की टीम को आउट कर देंगे।
भाजपा विकास का स्कोर तेजी से बनाएगी और जीत राजस्थान की होगी, जीत राजस्थान के भविष्य की होगी, जीत राजस्थान की माताओं-बहनों, युवाओं और किसानों की होगी।
– पीएम @narendramodi #कमल_चुनेगा_राजस्थान pic.twitter.com/5Kbze3Bwv2
— BJP (@BJP4India) November 19, 2023
पीएम मोदी ने कहा,”कांग्रेस के लूट के लाइसेंस की पूरी कहानी लाल डायरी में दर्ज हैं और अब धीरे-धीरे लाल डायरी के पन्ने खुलने लगे हैं। इधर लाल डायरी के पन्ने खुलते हैं और उधर गहलोत जी का फ्यूज उड़ जाता हैं, जादूगर की जादूगरी लाल डायरी में दिखने लगी है।”
कांग्रेस के लूट के लाइसेंस की पूरी कहानी लाल डायरी में दर्ज हैं और अब धीरे-धीरे लाल डायरी के पन्ने खुलने लगे हैं।
इधर लाल डायरी के पन्ने खुलते हैं और उधर गहलोत जी का फ्यूज उड़ जाता हैं, जादूगर की जादूगरी लाल डायरी में दिखने लगी है।
– पीएम @narendramodi #कमल_चुनेगा_राजस्थान pic.twitter.com/ffexmWjKj8
— BJP (@BJP4India) November 19, 2023
विश्व कप के फाइनल मैच की बात करे तो ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले भारत को पहले बैटिंग करने का न्योता दिया है। टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। भारत के 3 विकेट जल्द ही आउट हो गए।