newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Manipur Violence: अमित शाह का ऐलान, मणिपुर हिंसा की होगी न्यायिक जांच, दंगा भड़काने वालों को दिया अल्‍टीमेटम

Manipur Violence: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, मैंने तीन दिनों में अस्थाई कैंपों का दौरा किया है। इन 3 दिनों के अंदर मणिपुर के अलग-अलग हिस्सों में जाकर नागरिकों के प्रतिनिधिमंडल और आहत लोगों चर्चा करने का प्रयास किया है। राज्य के कैबिनेट मंत्रियों के साथ मीटिंग भी की है। महिला प्रतिनिधियों और बुद्धिजीवियों के साथ भी शांति स्थापना के लिए चर्चा हुई है।

नई दिल्ली। मणिपुर आखिर क्यों सुलगा? एक महीने से मणिपुर में हिंसा की आग कौन भड़काने के पीछे लोग थे? कौन सी ताकतें है जो मणिपुर में काम कर रही है? और कैसे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मैराथन दौरे के बाद इस समस्या को शांति की तरफ ले जाने की कोशिश की।अमित शाह इन दिनों मणिपुर के दौरे पर है। जहां वो हिंसाग्रस्त क्षेत्रों का लगातार दौरा कर रहे है और  राज्य में शांति बहाली लाने के लिए लगातार मीटिंग कर रहे है। इसी बीच गुरुवार को मणिपुर हिंसा को लेकर मीडिया से रूबरू हुए। इस दौरान वो मणिपुर हिंसा को लेकर काफी सख्त तेवर में नजर आए। अमित शाह ने कहा मणिपुर हिंसा की न्यायिक जांच करवाई जाएगी। इसके अलावा उन्होंने हिंसा में मारे गए पीड़ित परिजनों को 10 लाख की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया। इसके साथ ही उन्होंने हिंसा भड़काने वालों को कड़ी चेतावनी भी दी है। गृहमंत्री ने मणिपुर के लोगों से अपील है कि कृपया अफवाओं पर ध्यान न दें और राज्य में शांति बनाए रखें।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, मैंने तीन दिनों में अस्थाई कैंपों का दौरा किया है। इन 3 दिनों के अंदर मणिपुर के अलग-अलग हिस्सों में जाकर नागरिकों के प्रतिनिधिमंडल और आहत लोगों चर्चा करने का प्रयास किया है। राज्य के कैबिनेट मंत्रियों के साथ मीटिंग भी की है। महिला प्रतिनिधियों और बुद्धिजीवियों के साथ भी शांति स्थापना के लिए चर्चा हुई है। राज्य की अलग-अलग 11 पॉलिटिकल पार्टियों के नेताओं के साथ भी मेरी डिटेल चर्चा हुई है। भारत सरकार हिंसा, हिंसा के कारण और हिंसा में किसकी ज़िम्मेदारी है इन सभी चीजों की जांच के लिए हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस स्तर के रिटायर्ड न्यायाधीश का न्यायिक आयोग गठित करके जांच करेगी।

उन्होंने कहा कि हिंसा में जितने भी लोगों की जान गई है। उन सभी को मणिपुर सरकार की तरफ से 5 लाख और भारत सरकार की ओर से 5 लाख दिए जाएंगे। ये राशि DBT के माध्यम से उन परिवारजनों के सीधे बैंक अकाउंट में ट्रासफंर किए जाएंगे। हिंसा में प्रभावित लोगों के लिए एक रिलीफ-रिहैबिलिटेशन पैकेज का तैयार किया गया है। जिसकी घोषणा कल गृहमंत्रालय करेगा।

अमित शाह ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 29 अप्रैल को मणिपुर हाईकोर्ट के एक जल्दबाज फैसले के कारण यहां पर जातीय हिंसा और दो ग्रुप के बीच में हिंसा की शुरुआत हुई।