newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Internal Security: आतंक का खात्मा करने के लिए एक बार फिर तैयार अमित शाह, आज करेंगे आईबी अधिकारियों के साथ अहम बैठक

Internal Security: गृहमंत्री अमित शाह आज  भारत की आंतरिक सुरक्षा और काउंटर टेररिज्म से जुड़े मुद्दों पर खुफिया एजेंसी अधिकारियों से बात करेंगे। ये बैठक देश की सुरक्षा के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण बताई जा रही है

नई दिल्ली। देश के कोने-कोने  से आतंक का खात्मा करने के लिए अमित शाह ने एक बार फिर कमर कस ली है। देश में बढ़ते आतंक से निजात दिलाने के लिए आज गृहमंत्री अमित शाह आईबी अधिकारियों के साथ अहम बैठक करेंगे। ये बैठक आईबी मुख्यालय में होगी जहां देशभर के आईबी अधिकारियों  मौजूद होंगे। बताया जा रहा है कि बैठक शाम 5 बजे तक चलने वाली है। इस बैठक में जम्मू कश्मीर और पंजाब पर मेन फोकस रखा जाएगा, क्योंकि बीते महीने वहां आतंकी गतिविधियां बढ़ गई हैं। जम्मू में बीते कई महीनों में हिंदू कश्मीरी पंडितों को निशाना बनाने का काम किया जा रहा है।

देश की सुरक्षा के लिहाज से बैठक अहम

गृहमंत्री अमित शाह आज  भारत की आंतरिक सुरक्षा और काउंटर टेररिज्म से जुड़े मुद्दों पर खुफिया एजेंसी अधिकारियों से बात करेंगे। ये बैठक देश की सुरक्षा के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण बताई जा रही है। बता दें कि पिछले एक महीने में गृह मंत्री की भारत की आंतरिक सुरक्षा मजबूत करने के सिलसिले में ये तीसरी महत्वपूर्ण बैठक है। इससे पहले 27 अक्टूबर को अमित शाह ने प्रदेश के मुख्यमंत्रियों/गृह मंत्रियों के साथ आंतरिक सुरक्षा को लेकर बातचीत की थी।

 बीते साल की रिपोर्ट भी रही अच्छी

बीते कल ही केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आंतरिक सुरक्षा स्थिति नियंत्रण को लेकर अपनी वार्षिक रिपोर्ट जारी की थी। वार्षिक रिपोर्ट 2021-22  में बताया गया था कि बीते साल यानी 2021 में देश में ने आंतरिक सुरक्षा नियंत्रण में रही थी। ऐसा इसलिए क्योंकि केंद्र सरकार ने समय-समय पर कई जरूरी कदम उठाए थे और  आंतरिक सुरक्षा को तवज्जो दी। इसी कारण रहा कि बीते साल देश की आंतरिक सुरक्षा मजबूत रही। रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र किया गया कि जम्मू-कश्मीर के आतंकवाद पर लगाम कसी गई और  उत्तर-पूर्वी राज्यों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई। ये बात तो सभी जानते हैं कि जम्मू- कश्मीर में पाकिस्तान हमेशा से आतंकी गतिविधियों को छिप-छिपकर अंजाम देता रहा है लेकिन हर मोर्चे पर सेना ने उसका मुंहतोड़ जवाब दिया है।