newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Amit Shah in Bihar: ‘मैं सासाराम ना जा सकूं इसलिए…’, हिंसा पर बोले अमित शाह, नीतीश सरकार की जमकर लगाई क्लास

Amit Shah: बंगाल के बाद बिहार में हिंसा की आग पहुंच चुकी थी। सबसे पहले सासाराम से खबर आई कि वहां दो गुटों के बीच झड़प हो गई। इस झड़प में बमबारी भी हुई। आगजनी और पथराव को भी अंजाम दिया गया। जिसमें कई लोगों के चोटिल होने की खबर है।

नई दिल्ली। बिहार इन दिनों हिंसा की आग में झुलस रहा है। सासाराम, नालंदा और बिहारशरीफ से सामने आई हिंसा की खबरों के बाद बीजेपी और अन्य विपक्षी दलों के बीच जुबानी जंग छिड़ चुकी है। विपक्षी दलों के बीच जारी वाकयुद्ध के बीच अमित शाह बिहार के नवादा पहुंचे। जहां उन्होंने मुख्तलिफ मसलों का जिक्र कर केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियों से लोगों को वाकिफ कराया, तो वहीं बिहार की नीतीश सरकार को भी आड़े हाथों लिया। शाह ने एक बार फिर से स्पष्ट कर दिया है कि नीतीश के लिए बीजेपी के दरवाजे अब हमेशा के लिए बंद हो चुके हैं।

;

वहीं, उन्होंने सासाराम हिंसा को लेकर भी अपनी बात रखी। शाह ने कहा कि बिहार में शरारती तत्वों के लोगों ने योजनाबद्ध तरीके से सासाराम को हिंसा की आग में झुलसाया है, ताकि मैं वहां जा ना सकूं, लेकिन मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि मैं वहां जरूर जाऊंगा। जिन लोगों ने सासाराम को हिंसा की आग में झुलसाने का किया है, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

बता दें कि बंगाल के बाद बिहार में हिंसा की आग पहुंच चुकी थी। सबसे पहले सासाराम से खबर आई कि वहां दो गुटों के बीच झड़प हो गई। इस झड़प में बमबारी भी हुई। आगजनी और पथराव को भी अंजाम दिया गया। जिसमें कई लोगों के चोटिल होने की खबर है। उधर, सभी संवेदनशील स्थानों पर बिहार सरकार द्वारा धारा 144 लागू कर दी गई और आगामी 4 अप्रैल तक स्कूल सहित अन्य शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया गया है। भारी संख्या में पुलिसबलों की तैनाती कर दी गई, ताकि कोई अप्रिय घटना ना घट सकें। हर गतिविधियों पर ड्रोन से नजर रखी जा रही है।

सासाराम के डीएम खुद मौके पर पहुंचे और हर गतिविधियों का जायजा लिया। बहरहाल, अब आगामी दिनों में सासाराम स्थिति को संतुलित करने की दिशा में क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।