नई दिल्ली। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में देश विदेश से आए करोड़ों लोग अब तक त्रिवेणी संगम में स्नान कर चुके हैं। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी कल ही अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ संगम स्नान किया। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई सारे राजनीतिक लोग, गौतम अडाणी समेत समेत कई वीवीआईपी और बालीवुड की बहुत सी हस्तियों ने संगम में डुबकी लगाई। इसी क्रम में अब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले हैं। अमित शाह 27 जनवरी को महाकुंभ जाकर संगम स्नान करेंगे।
अपने महाकुंभ दौरे की खबर पर अमित शाह ने खुद मुहर लगाई। अहमदाबाद में हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा संस्थान द्वारा आयोजित मेले का लोकार्पण करते हुए अमित शाह ने कहा, मैंने अपने जीवन में 9 बार कुंभ में स्नान किया है और अब 10वीं बार भी कुंभ जाने वाला हूं। 27 जनवरी को मैं कुंभ जा रहा हूं। इसी के साथ उन्होंने सभी लोगों से महाकुंभ जाने की अपील की। शाह ने कहा कि मेरी आप सभी से अपील है महाकुंभ में जरूर जाएं और अपने साथ युवाओं तथा किशोरों को भी अवश्य ले जाएं।
शाह बोले, प्रयागराज में महाकुंभ में इस बार ऐसा योग बना जो 144 साल बाद आया है। उन्होंने कहा कि बहुत से देशों के लोगों ने मुझसे महाकुंभ के लिए आमंत्रण पत्र मांगा। मैंने उन्हें समझाया कि कुंभ एक मेला है, जिसमें किसी निमंत्रण की जरूरत नहीं है। इस पर दुनिया भर के लोग हैरान हैं कि 40 करोड़ लोग बिना किसी निमंत्रण के एक जगह पर इकट्ठा होते हैं। लोगों ने मुझसे पूछा कि महाकुंभ में व्यवस्थाओं का प्रबंधन कौन करता है। मैंने उनसे कहा कि सरकार द्वारा किया गया प्रबंधन है। उन्होंने कहा कि मुगल काल में भी कुंभ का आयोजन होता था और कांग्रेस के शासन में भी कई बार कुंभ पड़ा लेकिन इस बार महाकुंभ में जो व्यवस्थाएं हैं और जितने भव्य तरीके से महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है ऐसा पहले कभी नहीं हुआ।