newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Amit Shah’s Meeting With Chief Ministers Of Border States : अमित शाह की सीमावर्ती राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक, ऑपरेशन सिंदूर के बाद सुरक्षा उपायों पर चर्चा

Amit Shah’s Meeting With Chief Ministers Of Border States : पाकिस्तान और नेपाल सीमा से लगने वाले राज्यों के डीजीपी और मुख्य सचिव भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से गृहमंत्री की बैठक में शामिल हुए। उधर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने विभिन्न देशों के अपने समकक्षों को भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान और वहां फल फूल रहे आतंकियों के खिलाफ की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी दी।

नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर के बाद गृहमंत्री अमित शाह बारीकी से हालात पर नजर बनाए हुए हैं। गृहमंत्री ने देश के सीमावर्ती राज्यों के मुख्यमंत्रियों, डीजीपी और मुख्य सचिवों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हाईलेवल मीटिंग की। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, सिक्किम, पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री और लद्दाख, जम्मू-कश्मीर के सीएम और उपराज्यपाल इस बैठक में शामिल रहे। ये वो राज्य हैं जिनकी सीमा पाकिस्तान और नेपाल से मिलती है। अमित शाह ने मुख्यमंत्रियों के साथ सुरक्षा उपायों और आपात स्थिति में समन्वय को लेकर चर्चा की।

दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन पहुंचकर प्रेसिडेंट द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। पीएम ने राष्ट्रपति को ऑपरेशन सिंदूर के संबंध में जानकारी दी। उधर, भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने विभिन्न देशों के अपने समकक्षों को भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान और वहां फल फूल रहे आतंकियों के खिलाफ की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी दी। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार डोभाल ने अमेरिका, ब्रिटेन, सऊदी अरब, जापान के अपने समकक्षों से बात की, उन्होंने रूस और फ्रांस के अधिकारियों से भी संपर्क स्थापित किया।

इस बीच भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी ठिकानों पर किए गए सटीक मिसाइल हमलों के वीडियो क्लिप जारी किए हैं।  पाकिस्तान के सवाई नाला, सरजाल, मुरीदके, कोटली, कोटली गुलपुर, महमूना जोया, भीमबेर और बहावलपुर समेत नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए गए। बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान में दहशतगर्दों को बड़ी चोट पहुंचाई है। यहां तक जैश ए मोहम्मद के सरगना आतंकी मसूद अजहर के परिवार के भी 14 लोग इस कार्रवाई में मारे गए। अपने लोगों की मौत से मसूद अजहर इस कदर परेशान है कि उसका कहना है कि काश वो भी इस ऑपरेशन में मारा गया होता।