newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Amritpal Singh: पाक में बैठे आतंकी रिंदा से अमृतपाल के हैं रिश्ते, एकेएफ में जुड़ने की तैयारी करने वालों की तलाश में पंजाब पुलिस

अमृतपाल सिंह के खिलाफ पंजाब पुलिस ने 18 मार्च को एक्शन शुरू किया था। उसके बाद से अमृतपाल सिंह चकमा देकर फरार है। पंजाब पुलिस ने उसके खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी कराया है और राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) लगाया है। विदेश भागने से रोकने के लिए लुकआउट नोटिस भी जारी किया गया है।

चंडीगढ़। हर दिन बीतने के साथ अमृतपाल सिंह के बारे में ताजे खुलासे हो रहे हैं। एक खुलासा ये हुआ है कि उसके संपर्क पाकिस्तान में बैठे खालिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा से हैं। ऐसे में पंजाब पुलिस अब रिंदा के पंजाब में बैठे लोगों पर नजरें गड़ाए हुए है। हरविंदर सिंह रिंदा की भारत को काफी अर्से से तलाश है। खुलासा ये भी हुआ है कि 10 के करीब युवाओं को अपने आनंदपुर खालसा फोर्स (एकेएफ) में भर्ती करने की तैयारी कर रहा था। इन युवाओं से एक-एक कर मीटिंग हो चुकी थी। अमृतपाल सिंह ने 30 साल के इन युवाओं से दो दौर की मीटिंग की थी।

anandpur khalsa force akf
एकेएफ लिखे हथियार और जैकेट पंजाब पुलिस को छापे में मिले थे।

सूत्रों के मुताबिक पंजाब पुलिस अब अमृतपाल सिंह के एकेएफ में शामिल होने की तैयारी कर रहे इन युवकों की तलाश कर रही थी। बताया जा रहा है कि इन युवकों के पास अपने लाइसेंसी हथियार भी हैं। पंजाब पुलिस की नजर आईएसआई के एजेंटों पर भी है। ऐसे तमाम लोगों के ठिकानों पर भी अमृतपाल सिंह छिप सकता है। पहले ही पंजाब पुलिस ने दावा किया था कि अमृतपाल सिंह के रिश्ते आईएसआई से रहे हैं। पता ये भी चला था कि अमृतपाल ने जॉर्जिया में हथियार चलाने की ट्रेनिंग भी ली थी।

amritpal singh

अमृतपाल सिंह के खिलाफ पंजाब पुलिस ने 18 मार्च को एक्शन शुरू किया था। उसके बाद से अमृतपाल सिंह चकमा देकर फरार है। पंजाब पुलिस ने उसके खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी कराया है और राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) लगाया है। अमृतपाल सिंह को विदेश भागने से रोकने के लिए लुकआउट नोटिस भी जारी किया गया है। पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह की कई फोटो भी जारी की हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि जहां भी अमृतपाल सिंह दिखे, उसकी जानकारी तत्काल दें। फिर भी अभी तक पुलिस के हाथ खाली ही हैं।