
नई दिल्ली। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को लेकर भारत के एक भविष्य वक्ता ने पहले ही घोषणा कर दी थी। प्रशांथ किनी नाम के एक एस्ट्रोलॉजर ने दिसंबर 2023 में सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा था कि शेख हसीना के लिए 2024 में मई, जून, जुलाई और अगस्त का महीना ठीक नहीं रहेगा। भविष्य वक्ता ने इस दौरान शेख हसीना को सावधानी बरतने की सलाह भी दी थी। अब जब बांग्लादेश में तख्तापलट हो गया है तो प्रशांत किनी की वही पुरानी पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
My prediction about Bangladesh Prime Minister Sheikh Hasina,
Sheikh Hasina to be careful in the month May June July August 2024, She may face
Assassination attempts 🙏— Prashanth Kini (@AstroPrashanth9) December 14, 2023
इस बीच हालात को देखते हुए दिल्ली में स्थित बांग्लादेश उच्चायोग के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दूसरी तरफ दक्षिणी दीनापुर में भारत-बांग्लादेश की सीमा को सील कर दिया गया है और बीएसएफ लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है। हालांकि बॉर्डर पर फिलहाल हिंसा का कोई असर नहीं दिख रहा है और स्थिति सामान्य है मगर ऐहतियात के तौर पर बीएसएफ द्वारा यह कदम उठाया गया है। दूसरी तरफ, बांग्लादेश में हिंसा को देखते हुए भारत और बांग्लादेश के बीच चलने वाली कोलकाता-ढाका मैत्री एक्सप्रेस और कोलकाता-खुलना बंधन एक्सप्रेस समेत सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। फिलहाल इन ट्रेनों को कल यानी 6 अगस्त तक के लिए रद्द किया गया है आगे जैसे भी हालात होंगे उस आधार पर इनके संचालन का निर्णय लिया जाएगा।
#WATCH दिल्ली: बांग्लादेश में राजनीतिक संकट के बाद बांग्लादेश उच्चायोग के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई। pic.twitter.com/F3bfUs5hA5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 5, 2024
उधर, बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान ने तख्तापलट के लिए प्रदर्शनकारी छात्रों को बधाई दी है। तारिक रहमान ने सोशल मीडिया पर लिखा, शेख हसीना का इस्तीफा लोगों की ताकत का सबूत है और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक उदाहरण होगा, जो दिखाता है कि कैसे लोगों का साहस अत्याचारों पर काबू पा सकता है। हम सब मिलकर बांग्लादेश का लोकतांत्रिक और विकसित राष्ट्र के रूप में पुनर्निर्माण करें, जहां सभी के अधिकार और स्वतंत्रता सुरक्षित हों।
West Bengal: In South Dinajpur, the situation at the Hili border is calm, and the border has been sealed under BSF surveillance pic.twitter.com/3NmNqn1uhT
— IANS (@ians_india) August 5, 2024