newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kanjhawala Case: कंझावला मामले में और उलझी गुत्थी, सामने आया अंजलि का दोस्त, किया बड़ा खुलासा

Kanjhawala Case: इस बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। बता दें कि बीते दिनों सीसीटीवी फुटेज सामने आया था, जिसमें दोनों युवतियां झगड़ती हुई नजर आ रही थी। लेकिन आपको बता दें कि बीते अंजलि की सामने आई पीएम रिपोर्ट में उसके शराब होने की पुष्टि नहीं हुई थी, जिसके बाद निधि सवालों के घेरे में आ चुकी है।

नई दिल्ली। अंजलि मामले में रोजाना सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं। जैसे-जैसे जांच की कड़ी आगे बढ़ रही है। वैसे-वैसे इस खौफनाक मामले के कई किरदार सामने आ रहे हैं। अब इसी बीच इस मामले में नवीन नाम का एक शख्स सामने आया है। नवीन कोई और नहीं, बल्कि मृतका अंजलि का दोस्त है। इस बात को नवीन ने खुद मीडिया से बातचीत के दौरान कबूला है कि वो अंजलि का दोस्त है, लेकिन पिछले कई महीनों से उसकी उससे बात नहीं हो रही थी, क्योंकि उसकी अंजलि से किसी बात पर लड़ाई हो गई थी। हालांकि, लड़ाई के पीछे की वजह नवीन ने नहीं बताई, तो अब सवाल उठता है कि सामने आए सीसीटीवी फुटेज में नवीन अंजलि के साथ कैसे नजर आ रहा है। इस पर नवीन ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि अंजलि ने उसे फोन किया था। नवीन के मुताबिक, वो अंजलि से बात नहीं करना चाहता था। अंजलि के कई बार फोन करने के बाद नवीन उससे मिलने को राजी हुआ था।

नवीन ने कहा कि नए साल के सेलिब्रेशन के लिए होटल में दो कमरे बुक किए गए थे। जिसमें से एक कमरे में अंजलि और निधि थे और दूसरे कमरे में 5-6 लड़के थे। सामने आए सीसीटीवी फुटेज से नवीन को चिन्हित किया गया है। नवीन ने खुद इस बात को कबूल किया है कि होटल में अंजलि और निधि के बीच लड़ाई हुई थी। यह लड़ाई पैसों को लेकर हुई थी। निधि अंजलि से अपने पैसे मांग रही थी,जबकि अंजलि निधि से अपनी स्कूटी की चाबी मांग रही थी। बात हाथापाई तक आ गया था। नवीन के मुताबिक, बाद में यह लड़ाई छुड़ा दी गई थी, लेकिन इसके बाद भी दोनों के बीच लड़ाई हो गई। जिसके बाद होटल के कर्मचारी ने उन्हें बाहर जाने के लिए कह दिया था। ध्यान रहे कि बीते दिनों होटल के कर्मचारी ने भी दोनों युवतियों के बीच झगड़ा होने की बात कही थी। होटल के मैनेजर ने मीडिया को बताया था कि झगड़ा होने के बाद दोनों युवतियों को बाहर जाने के लिए कह दिया था, जबकि बीते दिनों निधि ने मीडिया से बातचीत के दौरान अंजलि के साथ हुए झगड़े के बारे में बताया था कि अंजलि शराब पी रखी और स्कूटी चलाने की जिद्द कर रही थी, जिसका उसने विरोध किया था।

Delhi Kanjhawala Case ......

इस बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। बता दें कि बीते दिनों सीसीटीवी फुटेज सामने आया था, जिसमें दोनों युवतियां झगड़ती हुई नजर आ रही थी। लेकिन आपको बता दें कि बीते दिनों अंजलि की सामने आई पीएम रिपोर्ट में उसके शराब होने की पुष्टि नहीं हुई थी, जिसके बाद निधि सवालों के घेरे में आ चुकी है। आज पुलिस ने निधि से मामले के संदर्भ में पूछताछ भी की है। उधर, अंजलि की मां ने कहा कि मैं निधि को नहीं जानता हूं। मुझे नहीं पता है कि वो अंजलि की दोस्त थी की नहीं। मैंने उसे कभी नहीं देखा था, जबकि निधि ने दावा किया है कि उसकी अंजलि से 10-15 दिनों पहले ही दोस्ती हुई थी। जिसके बाद दोनों ने साथ में न्यू ईयर सेलिब्रेट करने का फैसला किया था। इसी बीच अंजलि घर जाने के क्रम में इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे का शिकार हो गई।

Kanjhawala Case

बता दें कि न्यू ईयर के मौके दिल्ली के कंझावला इलाके में 23 वर्षीय युवती अंजलि को पांच कार सवार युलकों ने 12 किलोमीटर तक घसीटा था। जिसमें उसकी दर्दनाक हो मौत हो गई। पुलिस मामले में शामिल पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। गुरुवार को इन पांचों आरोपियों को चार दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है। वहीं, अब जैसे-जैसे यह पूरे मामले की जांच की कड़ी आगे बढ़ती जा रही है। वैसे-वैसे इसमें नए-नए एंगल सामने आ रहे हैं। उधर, मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली शुरू से ही सवालों के घेरे में रही है। जिसे देखते हुए परिजनों में मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। अब ऐसे में इस पूरे मामले में अब आगामी दिनों में क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। इसके साथ ही सियासी मोर्चे पर भी उक्त मामले को लेकर आक्रोश देखने को मिल रहा है। आप-बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। बीते दिनों डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने पीड़िता के परिजनों से मलाकात कर हर संभव मदद करने की बात कही थी। वहीं, एलजी वीके सक्सेना ने पीड़िता के परिजनों को सरकारी नौकरी देने की बात कही थी। फिलहाल, मामले की जांच जारी है। अब ऐसे में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।