नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल के लिए महिला सम्मान योजना मुसीबत साबित हो रही है। कांग्रेस ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मिलकर आम आदमी पार्टी संयोजक केजरीवाल की शिकायत की है। दूसरी तरफ बीजेपी महिला मोर्चा की सदस्यों ने केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन किया है। गौरतलब है कि दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने कल ही विज्ञापन जारी कर साफ किया था कि मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना अधिसूचित नहीं है। इसके बाद से ही बीजेपी केजरीवाल पर महिलाओं को गुमराह करने का आरोप लगा रही है। अब कांग्रेस ने भी केजरीवाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
#WATCH | Delhi | Congress leader Sandeep Dikshit meets Delhi LG with complaint against AAP National Convenor and former CM Arvind Kejriwal over AAP’s proposed schemes for Rs 2100 month allowance for women
He says, “The LG heard me patiently and said that he will get the matter… pic.twitter.com/jC4rapJbKp
— ANI (@ANI) December 26, 2024
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने दिल्ली की महिलाओं के लिए 2100 रुपये मासिक भत्ते की आम आदमी सरकार की प्रस्तावित योजना के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ शिकायत को लेकर दिल्ली एलजी वीके सक्सेना से मुलाकात की। उनका कहना है कि एलजी ने मेरी बात धैर्यपूर्वक सुनी और कहा कि वह मामले की गंभीरता से जांच कराएंगे। एलजी ने सबूत मिलने पर कार्रवाई का भी आश्वासन दिया है।
#WATCH | Delhi | Members of BJP Mahila Morcha protest outside AAP National Convenor Arvind Kejriwal’s residence over AAP’s ‘Mahila Samman Yojana’ pic.twitter.com/Xpca6KlZnk
— ANI (@ANI) December 26, 2024
दूसरी तरफ बीजेपी की महिला मोर्चा की सदस्यों ने बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। महिलाओं के हाथों में केजरीवाल झूठा है, महिलाओं के साथ धोखा है और केजरीवाल की खुल गई पोल, महिला सम्मान योजना है केवल झोल के नारे लिखी हुई तख्तियां भी थीं।
#WATCH | Delhi | AAP MP Sanjay Singh says, “The public has faith that Rs 2100 will get credited to the bank accounts of women in Delhi. BJP doesn’t want women to be empowered and this is why they are protesting. I want to tell the BJP that no matter what they do, Arvind Kejriwal… pic.twitter.com/kkYW6NF6WT
— ANI (@ANI) December 26, 2024
इन सबके बीच आप आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सफाई पेश की है। उनका कहनाा है कि दिल्ली की जनता को विश्वास है कि महिलाओं के बैंक खातों में 2100 रुपये जमा होंगे। बीजेपी नहीं चाहती कि महिलाएं सशक्त हों और यही कारण है कि वे विरोध कर रहे हैं। मैं बीजेपी को बताना चाहता हूं कि चाहे वे कुछ भी करें, अरविंद केजरीवाल दिल्ली में महिलाओं के लिए 2100 रुपये भत्ता योजना लागू करेंगे।