newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

एम्स के एक और डॉक्टर ने की आत्महत्या, अपने आवास में पाए गए मृत

एम्स (AIIMS) के पीडियाट्रिक्स डिपार्टमेंट (Pediatrics Department) के एक डॉक्टर (Doctor) को अस्पताल के समीप उनके आवास में फांसी के फंदे से लटका हुआ पाया गया।

नई दिल्ली। एम्स (AIIMS) के पीडियाट्रिक्स डिपार्टमेंट (Pediatrics Department) के एक डॉक्टर (Doctor) को अस्पताल के समीप उनके आवास में फांसी के फंदे से लटका हुआ पाया गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। डॉक्टर मोहित सिंगला (40) का खराब हो चुका शव दिल्ली के गौतम नगर स्थित उनके आवास में पाया गया।

aiims

पुलिस कंट्रोल रूम (Police control Room) को एक कॉलर ने अपराह्न 3 बजे के आसपास सूचित किया कि उस कमरे से बदबू आ रही है, जिसके बाद पुलिस टीम वहां पहुंची। पुलिस दूसरे तल पर स्थित सिंगला के कमरे में गई और अंदर से बंद पड़े कमरे को तोड़कर शव को बाहर निकाला।

साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल ठाकुर ने कहा कि शुरुआती जांच से पता चला है कि सिंगला ने मंगलवार को अंतिम बार कार्य किया था।

पुलिस इसे अवसाद की वजह से आत्महत्या (Suicide) का मामला मान रही है। संभवत: सिंगला ने एक या दो दिन पहले आत्महत्या कर ली होगी। हालांकि कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

hanging

हरियाणा के पंचकुला के निवासी सिंगला इस जगह पर 2006 से रह रहे थे।

डीसीपी ने कहा, “हमने सीआरपीसी की धारा 174 के अंतर्गत कार्रवाई शुरू कर दी है।”