
नई दिल्ली। अंजलि की हत्या या हादसा? यह मामला अब अबूझ पहेली बनता जा रहा है। पहले पुलिस सवालों के घेरे में और अब अंजलि की कथित सहेली निधि। दरअसल, निधि ने दावा किया कि अंजलि ने वारदात वाली रात शराब पी रख थी, लेकिन पीएम रिपोर्ट में अंजलि के शराब पीने की पुष्टि ही नहीं हुई है, जिसके बाद अब शक की सूई उसकी ओर घूम चुकी है। इससे पहले भी एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया था, जिसमें अंजलि और निधि आपस में झगड़ती हुई नजर आ रही थीं। उधर, मामले को लेकर लगातार नए-नए सीसीटीवी फुटेज सामने आ रहे हैं, जो कि पूरे मामले को उलझाते हुए नजर आ रहे हैं। संदेह के घेरे में घिर रही पुलिस की कार्यप्रणाली के बाद अब मामले की जांच परिजनों की ओर से सीबीआई से कराने की मांग की जा रही है। उधर, दिल्ली पुलिस द्वारा सौंपी गई जांच रिपोर्ट में पुलिस की लापरवाही सामने आई है।
लापरवाही बरती जाने वाली पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है। उधर, इस पूरे मामले का एक और चश्मदीद का गवाह सामने आया है। इस चश्मदीद का दावा है कि उसने खुद अपनी आंखों से पांच कार सवार युवकों को युवती को कार से घसीटते हुए देखा था। हालांकि, पहली नजर में यह देख पाना मुश्किल था कि आखिर गाड़ी के नीच कौन है। लेकिन, युवक ने कहा कि बाद में उसे गाड़ी के बोनट के लड़की के बाल लटके हुए दिखे थे।
कंझावला कांड पर एक और चश्मदीद गवाह आया सामने
सबसे पहले सुनिए सिर्फ abp न्यूज़ पर @Sheerin_sherry | @Ajatikaa | @shri_tridevhttps://t.co/smwhXUROiK #Kanjhawala #KanjhawalaCase #DelhiPolice pic.twitter.com/Zh9FNDCWOj
— ABP News (@ABPNews) January 4, 2023
इतना ही नहीं, चश्मदीद ने आरोपियों पर ओवरटेक किए जाने का भी आरोप लगाया है। चश्मदीद का दावा है कि जिस रूट पर युवती के साथ बर्बरता की गई है, उस पर वह रोजाना आता-जाता है। अब चश्मदीद के दावे के बाद पुलिस क्या कार्रवाई करती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। ध्यान रहे, इससे बहले मामले के एक और चश्मदीद रहे दीपक ने खुद मीडिया से इसके बारे साझा किया था। दीपक ने दावा किया कि उसने पुलिस को 20 बार फोन किया था, लेकिन पुलिस की तरफ से एक बार भी फोन उठाने की जहमत नहीं उठाई गई।
उधर, जिस तरह से डीसीपी हरेंद्र सिंह ने बिना सोचे समझे मामले को हीट एंड रन बता दिया। इनता ही नहीं बिना किसी मेडिकल परीक्षण के जिस तरह युवती के साथ दुष्कर्म की बात को खारिज कर दिया गया, उसके बाद पुलिस पर मामले में उदासीनता बरते जाने के आरोप लग रहे हैं। बता दें कि पीएम रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है। उधर, पांचों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं। कल उन्हें रोहिणी कोर्ट में पेश किया जाएगा। कल उनकी तीन दिनों की रिमांड पूरी हो रही है। उधर, अंजलि की कथित सहेली निधि भी सवालों के घेरे में है। बहरहाल, अब यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।