newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Two Independent MLA Supported BJP In Haryana : हरियाणा से बीजेपी को मिली एक और खुशखबरी, दो निर्दलीय विधायकों ने किया बिना शर्त समर्थन का ऐलान

Two Independent MLA Supported BJP In Haryana : बहादुरगढ़ विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक राजेश जून और गन्नौर से निर्दलीय प्रत्याशी देवेन्द्र कादियान ने बीजेपी को बिना शर्त समर्थन दिया है, हालांकि उन्होंने बीजेपी में शामिल होने की खबरों से इनकार किया है।

नई दिल्ली। हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनाने के लिए पहले से ही बहुमत का आंकड़ा पार कर चुकी बीजेपी के लिए अब एक और खुशखबरी है। हरियाणा के दो नर्वनिर्वाचित निर्दलीय विधायकों बीजेपी को अपना समर्थन देने का ऐलान किया है। बहादुरगढ़ विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक राजेश जून और  गन्नौर से निर्दलीय प्रत्याशी देवेन्द्र कादियान ने बीजेपी को बिना शर्त समर्थन दिया है, हालांकि उन्होंने बीजेपी में शामिल होने की खबरों से इनकार किया है।

बहादुरगढ़ विधायक राजेश जून ने बीजेपी को समर्थन का ऐलान करते हुए कहा, मुझे बीजेपी की नीतियां पसंद हैं और अपने निर्वाचन क्षेत्र के विकास के लिए मैंने सरकार बनाने वाली पार्टी के समर्थन करने का फैसला किया है। सरकार के समर्थन के लिए मंत्री पद की लालसा से इनकार करते हुए राकेश जून ने कहा कि वो सिर्फ अपने क्षेत्र के विकास के लिए बीजेपी को समर्थन दे रहे हैं।

वहीं, गन्नौर से निर्दलीय प्रत्याशी देवेन्द्र कादियान ने कहा,  मैं बीजेपी सरकार का समर्थन कर रहा हूं। गन्नौर की सभी 36 बिरादरी ने मुझे वोट दिया है और उनकी आकांक्षाएं सरकार में शामिल होकर ही पूरी हो सकती हैं। गन्नौर के विकास के लिए हम बीजेपी का समर्थन करेंगे। उन्होंने कहा, पहले भी मैं बीजेपी में था और सभी मेरे परिवार की तरह हैं, मैं पार्टी में शामिल नहीं हो रहा हूं, मैं सरकार का समर्थन करूंगा और इसके लिए कोई शर्त नहीं है। नायब सिंह सैनी जो हमारे बड़े भाई हैं, हमने एक साथ बहुत अच्छा समय बिताया है। हम मिलकर काम करेंगे। हमारा ध्यान सिर्फ गन्नौर के विकास पर है, मैं मंत्री या चेयरमैन नहीं बनना चाहता हूं।

विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक चुनी गईं सावित्री जिंदल क्या बीजेपी को समर्थन देंगी इस पर हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहन लाल बडौली का कहना है, जब सावित्री जिंदल बीजेपी को अपना समर्थन देंगी तो हम मीडिया के सामने बैठेंगे और जानकारी साझा करेंगे।