नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में बीते बुधवार से ही सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। रुक-रुक के हो रही मुठभेड़ में पहले ही 3 जवानों की मौत हो चुकी थी। अब खबर है कि भारतीय सेना के एक और जवान की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि शहीद होने वाला जवान मुठभेड़ में घायल हो गया था और अस्पताल में उसका इलाज जारी था। इलाज के दौरान ही सेना के इस जवान की मौत हुई है। ऐसे में अब अनंतनाग में जारी आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद होने वालों की संख्या 4 हो गई है।
पहले इन 3 अधिकारियों की जा चुकी है जान
जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में कुछ दिनों से ही सेना और पुलिस बल संयुक्त अभियान के तहत आतंकियों का सफाया कर रही है। मुठभेड़ में बुधवार को सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस के कुल 3 जवान शहीद हुए थे। इन शहीद होने वालों में 19 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनप्रीत सिंह के साथ ही मेजर आशीष धोनैक और डीएसपी हुमायूं भट्ट शामिल हैं।
बुधवार को एनकाउंटर में शहीद हुए जवानों को शवों को उनके परिवार के हवाले किया जा चुका है। इसी क्रम में शहीद मेजर आशीष धोनैक के पार्थिव शरीर को पानीपत स्थित उनके निवास पर पहुंचा है। मेजर आशीष धोनैक का परिवार पानीपत के सेक्टर 5 में रहता है ऐसे में वहां शव ले जाया गया है।
#WATCH हरियाणा: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मुठभेड़ में वीरगति को प्राप्त हुए मेजर आशीष का पार्थीव शरीर उनके पानीपत के आवास स्थान पर लाया गया। pic.twitter.com/lThLh6iD7p
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 15, 2023
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मुठभेड़ में जवानों की शहादत से लोगों में आतंकियों के खिलाफ गुस्सा है। बीते दिन गुरुवार को श्रीनगर में स्थानीय लोगों ने मुठभेड़ के दौरान अपनी जान गंवाने वाले सैनिय अधिकारियों को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च निकाला।
#WATCH जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में स्थानीय लोगों ने कल अनंतनाग में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान अपनी जान गंवाने वाले कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष, डीएसपी हुमायूं भट्ट और राइफलमैन रवि कुमार को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च निकाला। pic.twitter.com/NLPC0U65MI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 14, 2023
जारी है अनंतनाग में एनकाउंटर
पुलिस-सेना का आतंकियों के खिलाफ जारी अभियान अभी भी जारी है। खबर है कि जिस इलाके को भारतीय जवानों द्वारा घेरा गया है वहा एक स्थानीय आतंकी उजैर खान और एक पाकिस्तानी आतंकी छिपा हुआ है। जम्मू कश्मीर पुलिस की तरफ से इस सूचना की पुष्टि भी की गई है। संभावना जताई जा रही है कि अभी ये एनकाउंटर लंबा चल सकता है। खबर ये भी है कि सुरक्षाबलों ने एक और आतंकी को ढेर कर दिया है।