newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Female Naxalite With A Bounty Of 25 Lakh Killed : नक्सलरोधी अभियान में एक और सफलता, 25 लाख की इनामी महिला नक्सली रेणुका की एनकाउंटर में मौत

Female Naxalite With A Bounty Of 25 Lakh Killed : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में यह मुठभेड़ हुई। सुरक्षाबलों के द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। मारी गई नक्सली के पास से इंसास रायफल, गोला बारूद समेत अन्य कई सामान बरामद हुए हैं।

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ में नक्सलरोधी अभियान में सुरक्षाबलों को एक और बड़ी सफलता मिली है। 25 लाख रुपए की इनामी महिला नक्सली रेणुका उर्फ बानू एनकाउंटर में मारी गई। दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में सुबह लगभग 9 बजे से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच फायरिंग जारी थी। काफी देर तक रुक रुक कर फायरिंग होती रही जिसके बाद सुरक्षाबलों ने रेणुका उर्फ बानू को मार गिराया। हालांकि उसके साथी भागने में कामयाब हो गए। सुरक्षाबलों के द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। मारी गई नक्सली के पास से इंसास रायफल, गोला बारूद समेत अन्य कई सामान बरामद हुए हैं।

इससे पहले शनिवार को भी बस्तर क्षेत्र के सुकमा और बीजापुर जिले सुरक्षाबलों ने दो अलग-अलग मुठभेड़ों में 18 नक्सलियों के मौत के घाट उतार दिया था। उनमें भी 11 नक्सली महिलाएं शामिल थीं। आपको बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह ने भी सुकमा एनकाउंटर पर प्रतिक्रिया देते हुए नक्सलवाद को पूरी तरह से खत्म करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई थी। गृहमंत्री ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम 31 मार्च 2026 से पहले नक्सलवाद को खत्म करने के लिए संकल्पित हैं। साथ ही गृहमंत्री ने नक्सलियों से अपील की थी कि वो हथियार छोड़कर शांति का रास्ता अपना लें।

शाह ने कहा था कि हथियार रखने वालों से मेरी अपील है कि हथियार और हिंसा से बदलाव नहीं आ सकता, केवल शांति और विकास ही बदलाव ला सकता है। इससे पहले 20 मार्च को भी नक्सलरोधी अभियान के तहत कार्रवाई में 22 नक्सली मारे गए थे। बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा पर जंगल में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में 18 नक्सलियों को मार गिराया था। उसी दिन कांकेर में हुई दूसरी मुठभेड़ में चार अन्य नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया था। मारे गए नक्सलियों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई थी।