
नई दिल्ली। गोंडा में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन हादसे से जुड़ी एक और जानकारी सामने आई है। समाचार चैनल न्यूज 18 ने रेलवे के सूत्रों के हवाले से यह दावा किया है कि जिस पटरी पर कल डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन चलते हुए डिरेल हुई उस पटरी पर एक दिन पहले ही मरम्मत का काम हुआ था। इस कारण यह नोटिस जारी किया गया था कि जो भी ट्रेन उस पटरी के गुजरेगा उसकी गति धीमी रखी जाए।
अब इस नई जानकारी के सामने आने के बाद यह सवाल उठता है कि क्या लोको पायलट ने इस चेतावनी की अनदेखी की और ट्रेन को तेज गति से वहां से गुजारा जिस कारण ट्रेन पटरी से उतर गई। वहीं रेलवे ट्रैक से ट्रेन के सभी डिब्बों को हटा दिया गया है। रेलवे लाइन पर मरम्मत का काम चल रहा है। जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा और इसके बाद उस ट्रैक पर फिर से ट्रेनों का संचालन सुचारू रूप से शुरू हो सकेगा।
VIDEO | Gonda rail derailment: “Four people have been killed in the rail accident. Rail recovery vans are carrying out restoration work at the accident site. Rail line restoration work is underway, the train movement will be restored soon. The local administration is working. We… pic.twitter.com/yx6r8S1TPR
— Press Trust of India (@PTI_News) July 19, 2024
गोंडा की डीएम नेहा शर्मा ने बताया कि रेल दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई है। रेल रिकवरी वैन दुर्घटनास्थल पर टैक मरम्मत का काम कर रही है। रेल लाइन बहाली का काम चल रहा है, जल्द ही ट्रेनों की आवाजाही बहाल कर दी जाएगी। स्थानीय प्रशासन रेलवे के साथ मिलकर काम कर रहा है। हम जिला अस्पताल में घायल यात्रियों और उनके परिजनों से भी मिले हैं। हम उन दो घायल यात्रियों के संपर्क में हैं जिन्हें लखनऊ रेफर किया गया है। मृतकों की पहचान के लिए रेलवे पुलिस प्रयासरत है।
गौरतलब है कि इस हादसे के बाद लोको पायलट ने दावा किया था कि एक्सीडेंट से पहले उसे धमाके की आवाज सुनाई दी थी, इसके बाद इस एंगल से भी रेल अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं। वहीं ट्रेन में सवार एक यात्री ने भी ट्रेन के पलटने से पहले धमाके की आवाज सुनने की बात कही थी।