
नई दिल्ली। बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव के द्वारा अनुष्का यादव के साथ उनके रिलेशनशिप के खुलासे के बाद लालू परिवार में मचे विवाद के बीच अब अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव ने इस पूरे मामले में प्रतिक्रिया दी है। आकाश यादव ने अपनी बहन अनुष्का का समर्थन करते हुए कहा कि उसका जो भी फैसला होगा, मैं बड़े भाई का फर्ज निभाऊंगा। साथ ही उन्होंने लालू परिवार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई मुझे, मेरे परिवार या मेरी बहन की इज्जत हनन करने का प्रयास करेगा तो उसे पुरजोर जवाब दिया जाएगा। तेज प्रताप को परिवार और आरजेडी से निकाले जाने को लेकर आकाश ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा।
VIDEO | Patna: Here’s what Anushka Yadav’s brother Aakash Yadav said on row over Former Bihar Minister Tej Pratap Yadav’s social media post:
“We are demanding an investigation. The person whose ID got hacked, should also demand investigation. If anyone tries to defame me and my… pic.twitter.com/DvLJ1DY1F3
— Press Trust of India (@PTI_News) May 27, 2025
आकाश यादव ने कहा कि पिछले 2 दिनों से सोशल मीडिया पर मेरी बहन (अनुष्का यादव) का अपमान किया जा रहा है। मैं पिछले 2 दिनों से यह सब बर्दाश्त कर रहा हूं मगर अब यह नियंत्रण से बाहर है। आकाश ने कहा कि तेज और अनुष्का का जो भी मामला है उसका स्पष्टीकरण वो दोनों ही दें तो यह ज्यादा बेहतर होगा। जिस तरह से तेजस्वी यादव ने तेज प्रताप के खिलाफ कार्रवाई की है और मीडिया में आकर बयान दिया उसी तरह मैं भी आपके सामने आया हूं।
Patna, Bihar: On RJD chief Lalu Prasad Yadav expelling Tej Pratap Yadav from the party, Brother of former CM Rabri Devi, Subhash Yadav says, “Lalu Ji took this step without thinking or understanding. How can such a big decision be made over just one photo?…” pic.twitter.com/lwWQjXiMJo
— IANS (@ians_india) May 27, 2025
आकाश ने कहा कि जो ट्वीट हुआ उसके बाद अगर कोई समझदार आदमी होता तो बैठकर बात करता लेकिन तेजस्वी ने ट्वीट-ट्वीट करके ही कार्रवाई करा दी। आकाश ने कहा कि तेज प्रताप यादव एक अच्छे दिल के लालू यादव की छवि वाले व्यक्ति हैं।दूसरी तरफ लालू प्रसाद यादव द्वारा तेज प्रताप यादव को पार्टी से निकाले जाने पर राबड़ी देवी के भाई सुभाष यादव ने कहा, लालू जी ने बिना सोचे-समझे यह कदम उठा लिया। सिर्फ एक फोटो के आधार पर इतना बड़ा फैसला कैसे लिया जा सकता है? आपको डिसीजन उस समय लेना चाहिए था जब पहले गलत काम हो रहा था। यह तेज प्रताप के साथ अन्याय हुआ है।