newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Tej Pratap Yadav Controversy : तेज प्रताप के समर्थन में आए अनुष्का के भाई आकाश, लालू परिवार और तेजस्वी यादव पर साधा निशाना

Tej Pratap Yadav Controversy : आकाश यादव ने कहा कि अगर कोई मुझे, मेरे परिवार या मेरी बहन की इज्जत हनन करने का प्रयास करेगा तो उसे पुरजोर जवाब दिया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि जो ट्वीट हुआ उसके बाद अगर कोई समझदार आदमी होता तो बैठकर बात करता लेकिन तेजस्वी ने ट्वीट-ट्वीट करके ही तेज प्रताप पर कार्रवाई करा दी। तेज प्रताप यादव एक अच्छे दिल के लालू यादव की छवि वाले व्यक्ति हैं।

नई दिल्ली। बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव के द्वारा अनुष्का यादव के साथ उनके रिलेशनशिप के खुलासे के बाद लालू परिवार में मचे विवाद के बीच अब अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव ने इस पूरे मामले में प्रतिक्रिया दी है। आकाश यादव ने अपनी बहन अनुष्का का समर्थन करते हुए कहा कि उसका जो भी फैसला होगा, मैं बड़े भाई का फर्ज निभाऊंगा। साथ ही उन्होंने लालू परिवार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई मुझे, मेरे परिवार या मेरी बहन की इज्जत हनन करने का प्रयास करेगा तो उसे पुरजोर जवाब दिया जाएगा। तेज प्रताप को परिवार और आरजेडी से निकाले जाने को लेकर आकाश ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा।

आकाश यादव ने कहा कि पिछले 2 दिनों से सोशल मीडिया पर मेरी बहन (अनुष्का यादव) का अपमान किया जा रहा है। मैं पिछले 2 दिनों से यह सब बर्दाश्त कर रहा हूं मगर अब यह नियंत्रण से बाहर है। आकाश ने कहा कि तेज और अनुष्का का जो भी मामला है उसका स्पष्टीकरण वो दोनों ही दें तो यह ज्यादा बेहतर होगा। जिस तरह से तेजस्वी यादव ने तेज प्रताप के खिलाफ कार्रवाई की है और मीडिया में आकर बयान दिया उसी तरह मैं भी आपके सामने आया हूं।

आकाश ने कहा कि जो ट्वीट हुआ उसके बाद अगर कोई समझदार आदमी होता तो बैठकर बात करता लेकिन तेजस्वी ने ट्वीट-ट्वीट करके ही कार्रवाई करा दी। आकाश ने कहा कि तेज प्रताप यादव एक अच्छे दिल के लालू यादव की छवि वाले व्यक्ति हैं।दूसरी तरफ लालू प्रसाद यादव द्वारा तेज प्रताप यादव को पार्टी से निकाले जाने पर राबड़ी देवी के भाई सुभाष यादव ने कहा, लालू जी ने बिना सोचे-समझे यह कदम उठा लिया। सिर्फ एक फोटो के आधार पर इतना बड़ा फैसला कैसे लिया जा सकता है? आपको डिसीजन उस समय लेना चाहिए था जब पहले गलत काम हो रहा था। यह तेज प्रताप के साथ अन्याय हुआ है।