newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Fact Check: पाकिस्तान में मृत लड़कियों को रेपिस्ट्स से बचाने के लिए कब्रों पर ग्रिल लगा रहे लोग!, वायरल तस्वीरों की जानिए हकीकत

सोशल मीडिया पर कब्र की फोटो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ये पाकिस्तान का है। दावा ये किया जा रहा है कि पाकिस्तान में कुछ मानसिक विक्षिप्त लोग लड़कियों की कब्र खोदते हैं। फिर लाश को निकालकर रेप करते हैं। न्यूजरूम पोस्ट ने इन वायरल तस्वीरों और दावों का फैक्ट चेक किया है। जानिए इन तस्वीरों की हकीकत।

नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं। इन तस्वीरों में एक कब्र दिख रही है। कब्रिस्तान में इस खास कब्र पर हरे रंग की लोहे की ग्रिल लगी है। सोशल मीडिया पर इस कब्र की फोटो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ये पाकिस्तान का है। दावा ये किया जा रहा है कि पाकिस्तान में कुछ मानसिक विक्षिप्त लोग लड़कियों की कब्र खोदते हैं। फिर लाश को निकालकर रेप करते हैं। जो तस्वीरें वायरल हो रही हैं, उनमें दावा किया जा रहा है कि अपनी बेटियों की लाश को रेपिस्ट से बचाने के लिए पाकिस्तान में लोग उनकी कब्र पर लोहे की ग्रिल लगा रहे हैं।

grave with grill 2

वायरल हो रही इन तस्वीरों पर तमाम लोगों के विचार भी आ रहे हैं। ज्यादातर लोग लाश से रेप किए जाने के दावों को सही मान रहे हैं। वे पाकिस्तान के ऐसे लोगों को जी भर कोस भी रहे हैं। साथ ही तमाम यूजर्स इसे धार्मिक रंग भी दे रहे हैं। ऐसे में ‘न्यूजरूम पोस्ट’ ने वायरल तस्वीरों का सच जानने की कोशिश की। क्या वाकई पाकिस्तान में लड़कियों की लाशों को कब्र से निकालकर रेप किया जा रहा है? क्या ऐसे मानसिक विक्षिप्त लोगों से अपनी बेटियों की लाशों को बचाने के लिए लोग उनकी कब्र पर ग्रिल लगवा रहे हैं? इन सवालों का जवाब हमें सोशल मीडिया से ही मिला। पहले आप जानिए कि आखिर कब्र पर ग्रिल क्यों लगवाई गई है। कब्रिस्तान की देखरेख करने वालों के मुताबिक कब्र पर ग्रिल इसलिए लगवाई गई, क्योंकि तमाम लोग पुरानी कब्र को खोदकर अपने परिजन की लाश को वहां दफन करते हैं। ऐसे में ऐसे लोगों से अपने परिजन की कब्र बचाने के लिए किसी ने ग्रिल लगवाई है।

अब ये भी जान लीजिए कि क्या ये वाकया पाकिस्तान का है? जी नहीं, हमारी पड़ताल में पता चला है कि कब्र पर ग्रिल लगाने का ये मसला भारत का है। हैदराबाद के एक कब्रिस्तान में किसी ने अपने परिजन की कब्र पर ग्रिल लगवाई है। इसका लड़कियों की लाश से कथित रेप करने से कोई लेना-देना नहीं है। फैक्ट चेक में पाकिस्तान में मुर्दों से रेप के दावे गलत साबित होते हैं।