Delhi: ‘रंग मिराज पेंटिंग्स’ कला प्रदर्शनी में कलाकारों ने दिखाया अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद डॉ अनिल जैन, वासुदेव समेत अन्य लोग मौजूद रहे। ग्रेट वेल्यू ग्रुप के सीएमडी मनोज अग्रवाल द्वारा प्रायोजित इस कार्यक्रम का आयोजन अध्विका अग्रवाल व वरिष्ठ कलाकार शंभू नाथ गोस्वामी द्वारा किया गया।

Avatar Written by: December 22, 2022 5:19 pm

नई दिल्ली। भारत विविध संस्कृतियों के साथ-साथ विविध प्रतिभाओं से भी सुसज्जित राष्ट्र है। यहां हर डगर पर अमूल्य प्रतिभाएं हैं, लेकिन दुर्भाग्य यह है कि इन प्रतिभाओं का उचित मूल्यांकन कर इन्हें सम्मानित स्थान दिलाने वाला कोई पथप्रदर्शक नहीं है, जिस वजह से असंख्य प्रतिभाओं को हम सस्ते में गंवा देते हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, क्योंकि अब अपने राष्ट्र की अमूल्य प्रतिभाओं को संरक्षित करने की दिशा में ‘रंग मिराज कला’ शिविर ने प्रशंसनीय कदम उठाया है।

दरअसल, ‘रंग मिराज कला’ शिविर ने देशभर से अमूल्य प्रतिभाओं को चिन्हित कर उन्हें मंच उपलब्ध कराने का बीड़ा अपने कांधों पर उठाया है। अब तक कई प्रतिभाओं को उक्त शिविर द्वारा जाया होने से बचाया गया है। इसी कड़ी में गत दिनों राजधानी दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में देशभर से चिन्हित किए गए प्रतिभागियों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन का करने का अवसर प्राप्त हुआ। इस बीच सभी ने अपनी-अपनी कला का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद डॉ अनिल जैन, वासुदेव समेत अन्य लोग मौजूद रहे। ग्रेट वेल्यू ग्रुप के सीएमडी मनोज अग्रवाल द्वारा प्रायोजित इस कार्यक्रम का आयोजन अध्विका अग्रवाल व वरिष्ठ कलाकार शंभू नाथ गोस्वामी द्वारा किया गया। इस प्रदर्शनी में कलाकार अध्विका अग्रवाल ने अपनी पेंटिंग्स को भी प्रदर्शित किया।

रंग मिराज को रंगों का खेल बताया जाता है। इसी बीच दिल्ली में आयोजित चार दिवसीय कार्यक्रम में लोगों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर प्राप्त हुआ। इस बीच 13 कलाकार चार दिवसीय कला शिविर के लिए सैनिक फॉर्म में एक निवास पर आए। यह कार्यक्रम कला प्रदर्शनी के साथ समाप्त हुआ।

अंतिम दिन कार्यक्रम में दिल्ली-एनसीआर से संदर्भित कलाओं का प्रदर्शन किए गया। जिसे देखकर सभी हर्षित नजर आएं। कई कलाकारों के सहयोग से कला के प्रदर्शन का यह मंच अविस्मरणीय रहा।