
नई दिल्ली। दिल्ली में अब 18 साल से ज्यादा उम्र की हर महिला को अरविंद केजरीवाल की सरकार हर महीने 1000 रुपए देगी। ये एलान दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने आज विधानसभा में बजट पेश करते हुए की। इसके लिए मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना का एलान किया गया है। अरविंद केजरीवाल सरकार के कार्यकाल का ये 10वां बजट है। आतिशी ने बजट पेश करते हुए कहा कि शिक्षा के मद में 16396 करोड़ रुपए रखे गए हैं। दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने स्वास्थ्य के लिए 8685 करोड़ का बजट रखा है। 6215 करोड़ रुपए से दिल्ली सरकार के अस्पतालों का कायाकल्प होगा। वहीं, 212 करोड़ रुपए मोहल्ला क्लीनिक को दिए जाएंगे।
Presenting the @ArvindKejriwal Govt’s 10th Budget for 2024-25 in the Delhi Vidhan Sabha | LIVE #KejriwalKaRamRajya https://t.co/lyOLvjWVnF
— Atishi (@AtishiAAP) March 4, 2024
आतिशी ने बजट पेश करने से पहले पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की मां से आशीर्वाद भी लिया। वहीं, उन्होंने बजट पेश करते हुए पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को धन्यवाद दिया। इसके बाद दिल्ली विधानसभा में सत्येंद्र जैन जिंदाबाद के नारे भी आम आदमी पार्टी के विधायकों ने लगाए। आतिशी ने बजट भाषण मे पहले अरविंद केजरीवाल सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं। उन्होंने कहा कि बीते 10 साल में दिल्ली के लोगों के जीवन में बहुत सुधार आया है। दिल्ली के लोग निराशा से आशा की ओर चले हैं। केजरीवाल सरकार की वित्त मंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली में लोगों ने सड़कों, अस्पतालों और स्कूलों को बदलते हुए देखा है। उन्होंने ये भी कहा कि दिल्ली अब रामराज्य की दिशा में बढ़ रहा है।
दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने बजट पेश करने से पहले भी कहा था कि हम लोग रामराज्य के सपने को पूरा करेंगे। आतिशी ने कहा कि 9 साल में दिल्ली के हर वर्ग का विकास भी केजरीवाल सरकार ने किया है। अपने बजट भाषण में आतिशी ने कहा कि दिल्ली 1 करोड़ से ज्यादा आबादी वाले राज्यों के मुकाबले प्रति व्यक्ति आय में सबसे आगे है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्रति व्यक्ति आय अब हर साल 4.62 लाख तक जा पहुंची है। इसमें और बढ़ोतरी करने की बात भी आतिशी ने पहले कही थी।