लखनऊ। आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट और बदसलूकी हुई। ये घटना दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के घर पर हुई, लेकिन केजरीवाल ही इस मुद्दे पर सवालों से बचते दिख रहे हैं। वहीं, स्वाति मालीवाल से मारपीट और बदसलूकी को समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव छोटा मान रहे हैं।
स्वाति मालीवाल पर अरविंद केजरीवाल और अखिलेश यादव का ये रवैया लखनऊ में गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखा। मीडिया ने जैसे ही स्वाति मालीवाल से हुई मारपीट और बदसलूकी का मुद्दा उठाया, अरविंद केजरीवाल ने अपने सामने से माइक हटा दिया। उनका चेहरा बता रहा था कि स्वाति मालीवाल से मारपीट और बदसलूकी के मसले पर सवाल पूछने से वो असहज हो रहे हैं। वहीं, जब अरविंद केजरीवाल ने माइक हटाया, तो उनके साथ बैठे अखिलेश यादव ने माइक थामा और स्वाति मालीवाल से मारपीट और बदसलूकी को बड़ा मुद्दा मानने से ही इनकार कर दिया। अखिलेश यादव ने कहा कि इस मसले से ज्यादा बड़े और भी मुद्दे हैं। देखिए स्वाति मालीवाल से मारपीट के मसले पर दोनों नेताओं का रुख कैसा रहा।
#WATCH | Lucknow, UP: Delhi CM Arvind Kejriwal refuses to answer when asked about AAP Rajya Sabha MP Swati Maliwal’s assault case.
SP chief Akhilesh Yadav says “There are other issues that are more important than this…” pic.twitter.com/0FDkRiFhrs
— ANI (@ANI) May 16, 2024
अरविंद केजरीवाल ने स्वाति मालीवाल के मसले पर तो कुछ कहने से इनकार कर दिया, लेकिन उनके साथ बैठे सांसद संजय सिंह ने माइक संभाला। संजय सिंह ने स्वाति मालीवाल से मारपीट के मुद्दे पर कहा कि इस बारे में हमारा रुख साफ है। साथ ही इस मसले को मोड़ देते हुए बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी पर ही तमाम आरोप लगाते दिखे।
#WATCH | Lucknow, UP: On AAP Rajya Sabha MP Swati Maliwal’s assault case, AAP MP Sanjay Singh says “The entire country was in pain after seeing what happened in Manipur but PM Modi was silent on the issue. Prajwal Revanna raped thousands of women but PM Modi was asking for votes… pic.twitter.com/nQu73jcqNQ
— ANI (@ANI) May 16, 2024
अरविंद केजरीवाल पर बीजेपी भी हमलावर है। इसकी वजह एक फोटो है। दरअसल, अरविंद केजरीवाल जब बुधवार की रात लखनऊ पहुंचे, तो उनके साथ पीए विभव कुमार की फोटो भी कैमरे में कैद हुई। जबकि, विभव कुमार पर ही स्वाति मालीवाल ने मारपीट करने का आरोप लगाया है। इस पर बीजेपी कह रही है कि अरविंद केजरीवाल के कहने पर ही स्वाति मालीवाल पर हमला किया गया। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ये आरोप भी लगाया कि स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव कुमार को अरविंद केजरीवाल बचाने की कोशिश कर रहे हैं। बीजेपी प्रवक्ता ने ये आरोप भी लगाया कि स्वाति मालीवाल पर दबाव डालकर चुप करा दिया गया है। अब इस मामले में अरविंद केजरीवाल का सवालों से बचना और अखिलेश यादव का बयान विपक्ष पर हमला करने के लिए बीजेपी को और मौका दे सकता है। देखिए वो फोटो, जिसमें स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव कुमार को लखनऊ पहुंचे अरविंद केजरीवाल के साथ देखा जा सकता है।