नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाला मामले में पूछताछ के लिए आज सीबीआई ने तलब किया है। अरविंद केजरीवाल ने सीबीआई दफ्तर जाने से पहले एक वीडियो संदेश जारी किया है। इस वीडियो संदेश में केजरीवाल ने कहा है कि वो पूरी ईमानदारी और सच्चाई से सीबीआई के सभी सवालों का जवाब देंगे। उन्होंने कहा है कि जब कुछ गलत नहीं किया, तो छिपाना क्या है। केजरीवाल ने कहा है कि ये लोग (बीजेपी) बहुत ताकतवर हैं। किसी को भी जेल भेज सकते हैं। चाहे जुर्म किया हो या न किया हो। कल से बीजेपी के सारे नेता चिल्लाकर कह रहे हैं कि केजरीवाल को गिरफ्तार करेंगे।
अब आप जो मर्ज़ी कर लीजिए। अब आप रोक नहीं पायेंगे। अब भारत दुनिया का नंबर वन देश बन के रहेगा। pic.twitter.com/xLBloVKg7o
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 16, 2023
अरविंद केजरीवाल ने अपने वीडियो संदेश में आगे कहा है कि शायद बीजेपी ने सीबीआई को आदेश भी दिया है कि केजरीवाल को गिरफ्तार करना है और सीबीआई की क्या मजाल। सीबीआई तो वही करेगी, जो बीजेपी कहेगी। दिल्ली के सीएम ने ये भी कहा कि जो मर्जी कर लीजिए। आप रोक नहीं पाएंगे। अब भारत दुनिया का नंबर वन देश बनकर रहेगा। अपने वीडियो मैसेज में केजरीवाल लगातार बीजेपी पर हमलावर रहे। उन्होंने कहा कि बीजेपी किसी को कुछ नहीं समझती, उसे सत्ता का अहंकार हो गया है। सबको धमकी देते हैं कि हमारी बात मानो वरना जेल भेज देंगे। केजरीवाल ने कहा कि वो भारत माता से खूब मोहब्बत करते हैं और देश के लिए जान भी दे सकते हैं।
अरविंद केजरीवाल ने ये भी कहा कि वो शुगर के मरीज हैं। एक दिन में 50 मिनट से ज्यादा इंसुलिन लेते हैं। शुगर के बाद भी 10 दिन 15 दिन के अनशन कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि तब डॉक्टरों ने कहा था कि अगर भूखे रहोगे, तो जिंदा नहीं बचोगे। फिर भी मैं जिंदा रहा। ये चमत्कार है और भगवान मेरे साथ है। केजरीवाल ने एक बार फिर कहा कि अगर वो भ्रष्ट हैं, तो दुनिया का कोई भी ईमानदार नहीं है। उन्होंने कहा कि देश के लिए जीता हूं और देश के लिए मरूंगा। सीबीआई और ईडी बुलाए तो 100 बार जाऊंगा। अरविंद केजरीवाल ने ये भी कहा कि वो इनकम टैक्स में नौकरी करते थे। जितने चाहते पैसे कमा लेते, लेकिन नौकरी छोड़कर दिल्ली की झुग्गियों में काम करते रहे।