newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Arvind Kejriwal Vs ED: ‘ईडी का नोटिस मुझे चुनाव प्रचार से रोकने के लिए, वापस ले जांच एजेंसी’, शराब घोटाला मामले में पेश नहीं होेंगे अरविंद केजरीवाल!

इससे पहले अरविंद केजरीवाल की सरकार में मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने आशंका जताई थी कि ईडी पूछताछ के बाद उनको गिरफ्तार कर सकती है। अरविंद केजरीवाल का नाम शराब घोटाला मामले की चार्जशीट में ईडी ने लिया है। कई आरोपियों ने बताया है कि उनकी केजरीवाल से मुलाकात और बात हुई थी।

नई दिल्ली। ईडी के सामने पेश होने के दिन दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने जांच एजेंसी के भेजे नोटिस का जवाब भेजा है। अपने जवाब में अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि ईडी का नोटिस राजनीति से प्रेरित और गैरकानूनी है। अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि बीजेपी के कहने पर ईडी ने उनको नोटिस भेजा है। अरविंद केजरीवाल ने ईडी को भेजे जवाब में ये आरोप भी लगाया है कि चुनाव प्रचार से रोकने के लिए उनको नोटिस भेजकर तलब किया गया है। अरविंद केजरीवाल ने ईडी से अपना नोटिस वापस लेने की मांग की है। ईडी के नोटिस का जो जवाब अरविंद केजरीवाल ने दिया है, उससे संकेत मिल रहे हैं कि दिल्ली के सीएम आज जांच एजेंसी के सामने शायद पेश न हों। वहीं, अगर ईडी की बात करें, तो वो 3 बार किसी आरोपी को नोटिस भेज सकती है। अगर 3 बार नोटिस भेजने पर भी संबंधित व्यक्ति पेश न हो, तो ईडी कोर्ट से वॉरंट जारी कराकर उसे गिरफ्तार कर सकती है।

इससे पहले अरविंद केजरीवाल की सरकार में मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने आशंका जताई थी कि ईडी पूछताछ के बाद उनको गिरफ्तार कर सकती है। अरविंद केजरीवाल का नाम शराब घोटाला मामले की चार्जशीट में ईडी ने लिया है। कई आरोपियों ने बताया है कि उनकी केजरीवाल से मुलाकात और बात हुई थी। शराब घोटाला मामले में पहले ही जांच एजेंसी ने केजरीवाल की सरकार में मंत्री रहे मनीष सिसोदिया और सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार किया है। मनीष सिसोदिया को तो सुप्रीम कोर्ट तक से जमानत नहीं मिल सकी है। ऐसे में केजरीवाल की गिरफ्तारी की शंका उनकी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता लगातार जता रहे थे। अब सवाल ये उठता है कि जब शराब घोटाला मामले में सीबीआई के दफ्तर में अरविंद केजरीवाल पेश हुए थे और 9 घंटे तक सवालों का सामना किया, तो अब ईडी के नोटिस का ऐसा जवाब देने की वजह आखिर क्या है?

उधर, बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल पर दबाव बढ़ा दिया है। बीजेपी ने दिल्ली में जगह-जगह पोस्टर लगाकर अरविंद केजरीवाल से इस्तीफे की मांग की है। बीजेपी ने अब तक दिल्ली में हुए हर घोटाले और मामलों में अरविंद केजरीवाल को ही मुख्य तौर पर निशाने पर लिया है। शराब घोटाले के अलावा केजरीवाल के अपना आवास राजमहल की तरह बनवाने का आरोप भी बीजेपी ने लगाया है। केजरीवाल के आवास की साज सज्जा के मामले की जांच भी सीबीआई को लेफ्टिनेंट गवर्नर ने दिया है।