नई दिल्ली। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक जी-20 सम्मेलन में हिस्सा लेने भारत पहुंच चुके हैं। जहां उनका जोरदार तरीके से स्वागत किया गया है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव उन्हें रिसीव करने एयरपोर्ट पहुंचे। इस बीच केंद्रीय मंत्री ने जय सियाराम के संबोधन से भारतीय मूल के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का स्वागत किया। इस दौरान वैष्णव ने ऋषि सुनक को अपना परिचय दिया। वैष्णव ने बताया कि वो बिहार के बक्सर से बीजेपी के सांसद हैं। बक्सर हिंदू आध्यात्मिक दृष्टिकोण से एक अहम स्थल है। यहां पर श्रीकृष्ण ने ताड़का का वध किया था। वहीं, सुनक ने उनकी बातों को गौर से सुना।
#FourKaFire: दिल्ली पहुंचे ब्रिटिश पीएम @RishiSunak, एयरपोर्ट पर ‘जय श्रीराम’ कहकर स्वागत हुआ@jyotimishra999 @iamdeepikayadav #RishiSunak #NavBharatKaG20 #G20India2023 #G20SummitDelhi pic.twitter.com/J2AGrLguYp
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) September 8, 2023
इस दौरान सुनक की पत्नी भी मौजूद थीं। सुनक हिंदू धार्मिक ग्रंथों में अधिक रूचि रखते हैं। अभी हाल ही में वो क्रैम्बिज यूनिवर्सिटी में आयोजित मोरापी बापू की रामकथा में शामिल हुए थे। जहां उन्होंने जय श्री राम का नारा भी लगाया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि वो यहां एक प्रधानमंत्री की हैसियत से नहीं, बल्कि एक हिंदू होने के नाते शामिल हुए। उनके इऩ वक्तव्यों को विश्व मंच पर खूब सराहा गया था। सुनक की यह पहली भारत यात्रा है, जहां पर वो जी -20 शिखर सम्मेलन में शिरकत करेंगे। निसंदेह सुनक की इस यात्रा से भारत और ब्रिटेन के रिश्ते को नया बल मिलेगा।
हालांकि, इससे पहले सुनक और पीएम मोदी की मुलाकात हो चुकी है। लेकिन, यह पहला मौका है कि जब वो अपने पूर्वजों की भूमि भारत में कदम रख रहे हैं । ऐसे में जी -20 समिट में भारत की ओर से उनके समक्ष क्या कुछ मुद्दे रखे जाते हैं। ये देखने वाली बात होगी। उधर, बता दें कि सुनक जी-20 बैठक में शामिल होने के लिए तीन दिन के दौरे पर भारत आए हैं। ऐसे में वो अपनी तरफ से भी भारत को लेकर क्या कुछ बातें रखते हैं। इस पर भी सभी की नजरें बनी रहेंगी।