newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

CM Kejriwal on Assembly Election: विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान होते ही विपक्षी गठबंधन में फूट!, केजरीवाल ने कर दी 3 राज्यों में लड़ने की घोषणा

CM Kejriwal on Assembly Election: इंडिया गठबंधन में शामिल आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच अंतर्कलह को लगातार हवा मिल रही है। जिसकी शुरुआत बीते दिनों पंजाब में कांग्रेस नेता सुखपाल सिंह खेरा की गिरफ्तारी से शुरू हुई। गत दिनों जब उन्हें एनडीपीएस मामले में गिरफ्तार किया गया तो सवाल उठे कि क्या अब इंडिया गठबंधन में दरार पैदा होगी।

नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में होने जा रहे विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। बता दें कि तेलंगाना में 30 नवंबर, मध्यप्रदेश में 17 नवंबर , -राजस्थान में 23 नवंबर , -छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर, मिजोरम में 7 नवंबर को वोटिंग होगी, तो वहीं दूसरी तरफ चुनावी नतीजों की घोषणा 3 दिसंबर को होगी। इसके अलावा वोटिंग प्रक्रिया पोस्टल बैलेट के जरिए होगी। 5 राज्यों में शराब, ड्रग्स और अवैध रकम पर रोक के लिए 940 चेकपोस्ट होंगे। राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में 1.77 लाख मतदान केंद्र होंगे। 5 राज्यों में 60 लाख युवा पहली बार वोट डालेंगे।

election commission pc

वहीं, पांचों राज्यों में होने जा रहे इस विधानसभा चुनाव को आगामी लोकसभा चुनाव से पूर्व सेमीफाइनल के रूप में देखा जा रहा है। कुछ सियासी विश्लेषकों का दावा है कि इन पांचों राज्यों के नतीजों से आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए जनता के मिजाज का पता चलेगा, लेकिन इस बात को भी सिरे से खारिज नहीं किया जा सकता है कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव में मुद्दे और सियासी हित दोनों ही अलग होते हैं। ऐसे में दोनों ही चुनाव के नतीजों को एक तराजू में तौल देना उचित नहीं रहेगा।

ध्यान दें कि इससे पहले भी ऐसी स्थितियां देखने को मिल चुकी हैं कि जब किसी पार्टी का प्रदर्शन विधानसभा में शानदार रहा, लेकिन लोकसभा में उसकी लुटिया डूब गई। हालांकि, इसकी बानगी हमें 2018 के इन पांचों राज्यों के चुनावों में देखने को मिल चुकी है, जब कांग्रेस ने तीन राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राज्यस्थान में जीत दर्ज की थी, लेकिन उसके कुछ माह बाद हुए लोकसभा चुनाव में यही पार्टी फुस्सी साबित हुई, तो ऐसे में विधानसभा चुनाव को लोकसभा चुनाव के नतीजों से जोड़कर देखना उचित नहीं रहेगा।

BJP Congress

इस बीच इंडिया गठबंधन में शामिल आम आदमी पार्टी ने सभी चुनावी राज्यों में कांग्रेस के खिलाफ जोरदार ताल ठोकने का ऐलान कर दिया। बता दें कि उनसे जब मीडिया द्वारा पांचों राज्यों के विधानसभा चुनाव के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने दो टूक कह दिया कि पांच राज्यों में चुनाव की घोषणा पर दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने कहा, “हमारी तैयारी है हम राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में पूरी ताकत के साथ लड़ेंगे।”

ध्यान दें कि इंडिया गठबंधन में शामिल आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच अंतर्कलह को लगातार हवा मिल रही है। जिसकी शुरुआत बीते दिनों पंजाब में कांग्रेस नेता सुखपाल सिंह खेरा की गिरफ्तारी से शुरू हुई। गत दिनों जब उन्हें एनडीपीएस मामले में गिरफ्तार किया गया तो सवाल उठे कि क्या अब इंडिया गठबंधन में दरार पैदा होगी। लेकिन दिल्ली में केजरीवाल ने बयान जारी कर स्पष्ट कर दिया कि वो इंडिया गठबंधन के सिद्धांतों का पालन करने के प्रति प्रतिबद्ध हैं। इतना ही नहीं, इस बीच जब आप नेता संजय सिंह की गिरफ्तारी पर कांग्रेस के मौन को लेकर केजरीवाल से जब सवाल किया गया, तो उन्होंने बड़ा बेरूखीभरा जवाब दिया था। जिसके बाद से माना जा रहा है कि इंडिया गठबंधन में फूट पैदा हो सकती है।