नई दिल्ली। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोटा में बच्चों की मौत पर फिर से विवादास्पद बयान दे दिया है। इस बार उन्होंने बीजेपी के दौर से इसकी तुलना की है और अपनी पीठ ठोंकी है।
अशोक गहलोत ने कहा कि कोटा में जो बालमृत्यु हुई है, उसको लेकर पूरे राजस्थान में कंपैन शुरू किया गया है। पूरे देश में नवजात शिशु और माता की मृत्यु हर साल होती है लेकिन सरकार उस पर काम कर रही है और हर साल बालमृत्यु कम हो रही है।
अशोक गहलोत ने कहा कि हम कोई पिछली सरकार को दोष नहीं दे रहे है। अभी बस इस मसले को लेकर बस मिडिया ट्रायल हो रहा है। हमारी सरकार इस पर पूरी तरह से काम रही है जिससे और भी कम हो लोग जागरूक हों।
राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मुंबई में एक कार्यक्रम में आये थे। उन्होंने एनआरसी पर भी बात की और कहा कि पूरे देश में एनआरसी लगाना प्रैक्टिकली संभव नहीं है। इसे लेकर देश की जनता क्या चाहती है यह सब जानते हैं।