
नई दिल्ली। इंदौर निवासी राजा रघुवंशी की हत्या से जुड़े मामले में असम पुलिस ने उनकी बहन सृष्टि रघुवंशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। असम पुलिस ने सृष्टि को पूछताछ के लिए तलब किया है। दरअसल सृष्टि रघुवंशी के खिलाफ यह एफआईआर उसने एक वीडियो और पोस्ट को लेकर की गई है जिसमें उन्होंने दावा किया था कि उनके भाई की हत्या नरबलि के लिए की गई। राजा की हत्या के बाद सृष्टि ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा था कि असम में मेरे भाई की नरबलि दी गई। उन्होंने यह भी अंदेशा जताया था कि ‘असम की किसी धार्मिक पृष्ठभूमि’ से जुड़ा हुआ यह मामला है।
हालांकि बाद में जब मेघालय पुलिस ने इस हत्याकांड की सच्चाई बताई तो सृष्टि ने माफी मांग ली थी। मगर असम पुलिस ने सृष्टि रघुवंशी के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने से जुड़ी धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। असम पुलिस ने इसी मामले में सृष्टि रघुवंशी को नोटिस भेजकर पेश होने के लिए गुवाहाटी बुलाया है। आपको बता दें कि इंदौर के रहने वाले राजा रघुवंशी की शादी 11 मई को सोनम के साथ हुई थी। शादी के बाद दंपति गुवाहाटी में कामाख्या मंदिर दर्शन के लिए गए थे। बाद में सोनम ने अचानक मेघालय जाने का प्लान बना लिया और टिकट भी बुक करा ली। 20 मई को सोनम जबर्दस्ती राजा को शिलांग लेकर गई। 22 मई की रात वो दोनों एक होम स्टे में रुके थे। अगले 23 मई से दोनों लापता हो गए।

इसके बाद मेघालय पुलिस ने 2 जून को राजा रघुवंशी की डेड बॉडी एक झरने के पास गहरी खाई से बरामद की थी। सोनम का मगर फिर भी कुछ पता नहीं चला था। अचानक 9 जून की सुबह 3 बजे के आसपास सोनम यूपी के गाजीपुर में हाईवे पर बने एक ढाबे में पहुंची और वहां उसने ढाबे वाले से फोन लेकर अपने भाई को फोन कर अपनी लोकेशन बताई। उसके भाई ने पुलिस से संपर्क किया। फिर इंदौर पुलिस के कहने पर यूपी वहां पहुंची और सोनम को साथ ले गई। इसके बाद मेघालय पुलिस ने वहां पहुंचकर सोनम को गिरफ्तार कर लिया। बाद में मेघालय पुलिस ने खुलासा किया कि सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर भाड़े के तीन हत्यारों से पति राजा की हत्या करा दी।