देश
Umesh Pal Murder Case: जेल में बंद अतीक अहमद को सता रहा एनकाउंटर का डर!, SC में दाखिल की याचिका
Umesh Pal Murder Case: हनीफ खान ने कहा कि प्रयागराज लाते वक्त 100 फीसदी उनकी हत्या हो जाएगी। इसी हत्या करने के उद्देश्य से उमेश पाल हत्याकांड की साजिश रची गई। वकील हनीफ ने बताया कि अतीक अहमद के पास उमेश पाल को मोटिव नहीं था। बता दें कि उमेश पाल मर्डर केस में अतीक अहमद और उसकी पत्नी को आरोपी बनाया गया है।
नई दिल्ली। गुजरात की साबरमती जेल में कैद माफिया अतीक अहमद को एनकाउंटर का डर सताने लगा है। जिसके बाद अतीक अहमद ने देश की सर्वोच्च अदालत का दरवाजा खटखटाया है। अतीक अहमद ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की है। अतीक अहमद की तरफ से दायर की याचिका में कहा गया है कि उमेश पाल हत्याकांड की पूछताछ उससे गुजरात में ही हो। याचिका में अतीक ने उत्तर प्रदेश में अपनी जान का खतरा बताया है। अतीक अहमद की ओर से वकील हनीफ खान ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा, यूपी में अतीक अहमद की जान का खतरा है। इसलिए उन्हें यूपी पुलिस के पास हैंडओवर नहीं किया जाए।
हनीफ खान ने कहा कि प्रयागराज लाते वक्त 100 फीसदी उनकी हत्या हो जाएगी। इसी हत्या करने के उद्देश्य से उमेश पाल हत्याकांड की साजिश रची गई। वकील हनीफ ने बताया कि अतीक अहमद के पास उमेश पाल को मोटिव नहीं था। बता दें कि उमेश पाल मर्डर केस में अतीक अहमद और उसकी पत्नी को आरोपी बनाया गया है।
Breaking News : सुप्रीम कोर्ट में अतीक अहमद की याचिका
-याचिका में यूपी में जान को खतरा बताया@ShobhnaYadava के साथ | https://t.co/p8nVQWYM7F @Sehgal_Nipun #UttarPradesh #AtiqueAhmed #Breaking #MatrbhumiOnABP pic.twitter.com/iWYpjSUGai
— ABP News (@ABPNews) March 1, 2023
दरअसल बुधवार को कन्नौज से भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने ट्वीट करते लिखा, ”उत्तर प्रदेश पुलिस की सुरक्षा में उमेश पाल सहित पुलिस सुरक्षाकर्मी की हत्या सीधे उत्तर प्रदेश की सरकार पर हमला है याद रखो जब विकास दुबे नहीं बचा तो इन दुर्दांतों का क्या होगा ये बताने की आवश्यकता नहीं है और अब यदि गाड़ी अतीक की भी पलट जाय तो मुझे कोई आश्चर्य नहीं होगा।” इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ विधानसभा में माफियाओं को मिट्टी में मिलने की बात कह चुके है। इसके अलावा योगी सरकार में मंत्री जेपीएस राठौर ने भी एनकाउंटर का जिक्र किया था।
उत्तर प्रदेश पुलिस की सुरक्षा में उमेश पाल सहित पुलिस सुरक्षाकर्मी की हत्या सीधे उत्तर प्रदेश की सरकार पर हमला है याद रखो जब विकास दुबे नहीं बचा तो इन दुर्दांतों का क्या होगा ये बताने की आवश्यकता नहीं है , और अब यदि गाड़ी अतीक की भी पलट जाय तो मुझे कोई आश्चर्य नहीं होगा ।
— Subrat Pathak (@SubratPathak12) March 1, 2023
उमेश पाल हत्याकांड के बाद यूपी पुलिस फुल एक्शन मोड है। उमेश पाल की हत्या के बाद अतीक अहमद गैंग का नाम सामने आ रहा है। इस हत्याकांड में पुलिस ने एक आरोपी अरबाज को एनकाउंटर में ढेर कर चुकी है। इसके अलावा उमेश हत्याकांड का मुख्य आरोपी सदाकत खान को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।