newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Atique Ahmed : बेटे की मौत के बाद सामने आया अतीक अहमद का अबू सलेम कनेक्शन, अंडरवर्ल्ड से ली थी असद की फरारी में मदद

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सबसे कुख्यात माफियाओं में शुमार रहे अतीक अहमद ने अपने बेटे असद की फरारी के दौरान अंतरराष्ट्रीय माफिया डॉन अबू सलेम की मदद ली थी। लगातार असद अहमद से जुड़ी खबरें एक के बाद एक मीडिया के सामने आ रही हैं इसी सिलसिले में मिली जानकारी के मुताबिक असद को छिपाने …

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सबसे कुख्यात माफियाओं में शुमार रहे अतीक अहमद ने अपने बेटे असद की फरारी के दौरान अंतरराष्ट्रीय माफिया डॉन अबू सलेम की मदद ली थी। लगातार असद अहमद से जुड़ी खबरें एक के बाद एक मीडिया के सामने आ रही हैं इसी सिलसिले में मिली जानकारी के मुताबिक असद को छिपाने के लिए यह मदद ली गई थी। वहीं सूत्रों के मुताबिक अतीक ने इस मामले में दिल्ली के एक बड़े राजनेता की भी मदद ली थी। असद के लिए मुंबई में रुकने का इंतज़ाम किया गया था। ऐसी खबर भी है कि झांसी में जिस जगह एनकाउंटर हुआ वहां पर पर 26 फरवरी को शूटर गुड्डू मुस्लिम भी आया था और तीन दिनों तक छिपा रहा था। खबरों के मुताबिक 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या करने के बाद गुड्डू यही पहुंच गया था।

कल यह भी खबरें सामने आई थी कि यूपी एसटीएफ की गुड्डू बमबाज के साथ मेरठ में मुठभेड़ हो रही थी। गुरुवार को को यूपी एसटीएफ ने झांसी में माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और उसके एक साथी गुलाम को मुठभेड़ में मार गिराया। पुलिस के मुताबिक दोनों के पास से अत्‍याधुनिक विदेशी हथियार बरामद किए गए हैं।  प्रयागराज में उमेश पाल और उसके दो गनर्स की हत्या के बाद असद और गुलाम फरार थे। पुलिस सरगर्मी से अपराधियों की खोजबीन मे जुटी थी।

गौर करने वाली बात यह है कि असद अहमद कि एक लंबे वक्त से तलाशी की जा रही थी। इसके साथ ही एक साथ शूटर भी उसके साथ था। दोनों को पकड़ने के लिए एसटीएफ की कई टीमों को लगाया गया था। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, झांसी में बृहस्पतिवार को एसटीएफ की एक टीम ने जब मोटरसाइकिल से भागने की कोशिश कर रहे असद और गुलाम को रोका, तो दोनों ने एसटीएफ टीम पर गोलियां चलाईं। उन्होंने बताया कि एसटीएफ की जवाबी कार्रवाई में असद और गुलाम एनकाउंटर में ढेर हुए।