
नई दिल्ली। ‘देर आए दुरूस्त आए…’,यह कहावत तो आपने सुनी ही होगी। आज यह कहावत अतीक अहमद पर बिल्कुल चरितार्थ होती हुई नजर आ रही है। उमेश पाल हत्या मामले में आज उसकी प्रयागराज कोर्ट में पेशी होनी थी, जहां से उसे 7 दिनों दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। हालांकि, पुलिस की ओर से 14 दिनों की न्यायिक हिरासत की मांग की गई थी, लेकिन कोर्ट ने महज 7 दिनों की ही रिमांड मंजूर की है। इस बीच उससे मामले को लेकर पूछताछ की जाएगी। उधर, उमेश के परिजनों ने यूपी एसटीएफ का शुक्रिया अदा किया है, लेकिन आगे भी कई मामलों में अतीक और अन्य आरोपी नामजद हैं, जिसमें भी उमेश के परिजनों ने योगी सरकार से इंसाफ की गुहार लगाई है।
अब उन मामलों में यूपी पुलिस की ओर से क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी, लेकिन उससे पहले आपको बता दें कि आज प्रयागराज कोर्ट में आक्रोशित अधिवक्ताओं ने उमेश पाल हत्या मामले में आरोपी अतीक और उसके भाई अशरफ पर जूते-चप्पलों की जमकर बरसात की, वो तो शुक्र है कि मौके पर भारी संख्या में मौजूद पुलिसबलों ने अतीक को सभी आक्रोशित अधिवक्ताओं की जद में आने से बचा लिया, अन्यथा स्थिति गंभीर हो सकती है। उधर, यूपी पुलिस अतीक और उसके साथियों के खिलाफ आगामी दिनों में बहुत शिकंजा कसेगी।
उधर, सीएम योगी ने एसटीएफ की तारीफ भी की है। आपको बता दें कि पूर्व सांसद अतीक अहमद के बेटे असद और उसके सहयोगी के एनकाउंटर के बाद CM योगी आदित्यनाथ ने कानून-व्यवस्था को लेकर बैठक की। CM योगी ने यूपी STF के साथ ही DGP, स्पेशल DG लॉ एंड ऑर्डर और पूरी टीम की तारीफ की। प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने मुठभेड़ की जानकारी मुख्यमंत्री को दी। इस पूरे मामले पर CM के सामने रिपोर्ट रखी गई है। बहरहाल, अब देखना होगा कि आगामी दिनों में अतीक और अशरफ के खिलाफ क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।