newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Atiq Arshad Murder: खुद चुकी है अतीक-अशरफ की कब्र, पोस्टमार्टम के बाद किया जाएगा दफन

Atiq Arshad Murder: अतीक और अशऱफ का पोस्टमार्टम चल रहा है। दोनों ही माफियाओं के लिए प्रयागराज के कसारी-मसारी कब्रिस्तान में ही कब्र खोदी जा चुकी है। बताया जा रहा है कि जैसे दोनों पोस्टमार्टम हो जाएगा, तो उन्हें दफन कर दिया जाएगा, लेकिन कुछ सूत्रों का यह भी दावा है कि इन्हें आज नहीं, बल्कि कल दफनाया जाएगा। लिहाजा इस पर अभी किसी भी प्रकार की टिप्पणी करना जल्दबाजी हो सकती है।

नई दिल्ली। उमेश पाल हत्याकांड मामले में आरोपी अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की बीते शनिवार को प्रयागराज स्थित काल्विन अस्पताल के बाहर तीन बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद तीनों आरोपियों ने पुलिस को सरेंडर कर दिया था। अतीक और उसके भाई को मौत के घाट उतारने के बाद तीनों आरोपियों ने धार्मिक नारे भी लगाए थे, जिसे लेकर विपक्षी दल लगातार सीएम योगी पर हमलावर हैं। उधर, इस मामले के बाद सीएम योगी अधिकारियों संग बैठक कर रहे हैं। पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी गई है। वहीं, प्रयागराज में इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है, ताकि कोई अप्रिय घटना ना घटे। पुलिस सहित अन्य सुरक्षाबल हर गतिविधियों पर विशेष नजर बनाए हुए हैं।

वहीं, अतीक और अशऱफ का पोस्टमार्टम चल रहा है। दोनों ही माफियाओं के लिए प्रयागराज के कसारी-मसारी कब्रिस्तान में ही कब्र खोदी जा चुकी है। बताया जा रहा है कि जैसे ही दोनों का पोस्टमार्टम हो जाएगा, तो उन्हें दफन कर दिया जाएगा, लेकिन कुछ सूत्रों का यह भी दावा है कि आज नहीं, बल्कि कल दफनाया जाएगा। लिहाजा इस पर अभी किसी भी प्रकार की टिप्पणी करना जल्दबाजी हो सकती है। बता दें कि इसी कब्र में बीते दिनों अतीक के तीसरे नंबर के बेटे असद को भी सुपुर्द ए खाक किया गया था। बीते दिनों असद को यूपी एसटीएफ ने झांसी में एनकाउंटर में मारा गिराया था। इस बीच उसने अपने बेटे के अंतिम संस्कार में जाने की इजाजत भी मांग थी, लेकिन सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए उसे जाने की इजाजत नहीं दी गई , जिसे लेकर उसने यूपी पुलिस कोसा भी था।

उधऱ, जिस तरह से पुलिस अभिरक्षा में पत्रकारों के भेष में आए तीनों ही आरोपियों ने अतीक और अशरफ को मौत के घाट उतारा है, उसे लेकर सीएम योगी सवालों के घेरे में आ चुके हैं, लेकिन आपको बता दें कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने यह कहकर उन सभी लोगों को ही सवालों के कठघरे में खड़ा कर दिया है, जो लगातार अतीक और अशरफ की मौत पर सीएम योगी की घेराबंदी कर रहे हैं। दरअसल, उन्होंने कहा कि विपक्षियों का ऐसा कौन-सा राज अतीक खोलने जा रहा था, जिसकी वजह से उसे मार दिया गया । बहरहाल, अब यह जांच का विषय है।

ateeq and ashraf killed 2
हत्या से ठीक पहले अतीक अहमद और अशरफ।

ध्यान रहे कि सीएम योगी की तरफ से पूरे मामले को लेकर तीन सदस्यीय आयोग का गठन किया गया है, जो कि पूरे मामले की जांच करेगी। उधर, सीएम योगी पुलिस से हर तीन घंटे में रिपोर्ट तलब की है। पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी गई है। अब ऐसे में आगामी दिनों में पुलिस प्रशासन की ओर से इस पर क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम