
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी से जुड़े गोरखनाथ मंदिर (Gorakhpur, UP) में पीएसी जवानों पर हमला करने वाले अहमद मुर्तजा अब्बासी को लेकर एक के बाद एक बड़े खुलासे हो रहे हैं। एटीएस (ATS) जिस तरह से नए-नए खुलासे कर रही है उससे इस मामले की सारी कड़ियां खुलती जा रही है। इस क्रम को आगे बढ़ाते हुए अब ATS ने ऐसे खुलासे किए हैं जो आपको सोचने पर मजबूर कर देंगे। जी हां, एटीएस (ATS) ने आरोपित अहमद मुर्तजा अब्बासी (Murtaza Ahmad Abbasi) के कमरे से कई उपकरण बरामद किए गए हैं। साथ ही इस बात का भी खुलासा हुआ है कि वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहता था। बताया जा रहा है कि मुर्तजा अब्बासी सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) की दोबारा सत्ता वापसी से भी नाराज था। यही वजह थी कि उसने हमला करने का मन बनाया।
कमरे से 3 और ब्रांडेड एयर गन बरामद
ATS को पहले ही मुर्तजा के कमरे से तीन एयर गन बरामद हुई थी। वहीं, अब 3 और ब्रांडेड एयर गन ATS के हाथ लगी हैं। ATS को पूछताछ के दौरान मुर्तजा ने बताया था कि वो स्नाइपर (निशानेबाज) बनना चाहता था, इसी कारण वो अपने पास एयर गन रखता था। इतना ही नहीं वो हमेशा जेहाद और जन्नत की बातें करता रहता है और इंटरनेट पर बम बनाने के नए-नए तरीकों को खोजता था।
लैपटॉप, मोबाइल और अन्य चीजें भी बरामद
3 ब्रांडेड एयर गन के साथ ही एटीएस के हाथ अब लैपटॉप, मोबाइल और अन्य चीजें भी लगी हैं जिनकी फॉरेंसिक जांच की जा रही है। एटीएस इनकी रिपोर्ट के आने का इंतजार कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, इस पूरे घटनाक्रम में एटीएस 50 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है।
फेसबुक पर 6 ID, 1 छोड़कर सभी मुस्लिम
यूपी एटीएस की जांच में ये बात सामने आई है कि मुर्तजा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहता था। फेसबुक पर वो एक नहीं बल्कि 6 आईडी चलाता था जिसमें हर एक में उसके करीब 1 हजार दोस्त थे। जांच में ये भी बात सामने आई है कि 1 को छोड़कर मुर्तजा के ये सभी दोस्त मुस्लिम थे। जो एक गैर-मुस्लिम युवक मिला है, वो महाराष्ट्र का रहने वाला है और वो मुर्तजा के साथ आईआईटी (IIT) की पढ़ाई कर चुका है।
पासवर्ड ने छुड़ाए एटीएस के पसीने
गोरखनाथ मंदिर में हमले के बाद मुर्तजा की गिरफ्तारी की गई थी। तो कहा ये जा रहा था कि वो दिमागी तौर पर बीमार है लेकिन जब एटीएस ने उसके सोशल मीडिया का पासवर्ड देखा तो उनके भी पसीने छुट गए। मुर्तजा के फेसबुक अकाउंट के पासवर्ड इतने टेक्निकल थे कि उसे बिना मुर्तजा के आसानी से डिकोड नहीं किया जा सकता था। फेसबुक के साथ ही मुर्तजा ने इंस्टाग्राम, टेलीग्राम और ट्विटर पर अपना अकाउंट बनाया हुआ था।
अब्बू ने कबूला सच, बताया हो चुका है कट्टर
मुर्तजा के साथ ही एटीएस मुख्यालय में उसकी अम्मी-अब्बू से भी एटीएस मुख्यालय में पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि मुर्तजा के अब्बू ने अब मान लिया है कि उन्हें पता था कि मुर्तजा कट्टर हो चुका है और वे उसकी गतिविधियों से परिचित थे। वहीं, अब कहा ये जा रहा है कि पूछताछ में मुर्तजा ने जो भी बयान दिए हैं और जहां-जहां जाने की बात कही है, उन सभी जगहों की एटीएस पुष्टि कर रही है। जरूरत पड़ने पर टीम उसे लेकर जा रही है।