नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में गुरुवार को छठे दौर का मतदान हो रहा है। 10 जिलों की 57 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शाम 6 बजे तक होगी। इससे पहले सूबे में चुनाव आयोग 5 दौर की वोटिंग करा चुका है। आज के चुनाव की खास बात ये है कि अब ये पूर्वांचल में हो रहा है। इस इलाके में बीएसपी का भी दबदबा रहा है। वहीं छठे दौर के चुनाव के बीच एक बार फिर रामनगरी अयोधा सुर्खियोंं में है। लेकिन इस बार चर्चा की वजह है रंगों की। जिस को लेकर अब सियासत हो सकती है। दरअसल, अयोध्या जिलाधिकारी के अस्थाई आवास का साइन बोर्ड को एक बार फिर बदल दिया गया है। महज 24 घंटों के भीतर 2 बार इस बोर्ड को चेंज कर दिया गया है। पहले जहां इसे भगवा से हरा किया गया और अब हरा से लाल रंग में कर दिया गया है।
बता दें कि पहली बार नहीं जब यूपी चुनाव से पहले रंगों को लेकर सियासत हो रही है। इससे पहले वाराणसी में कांग्रेस दफ्तर को गुलाबी रंग में रंग कर दिया गया है। जिसको लेकर पर जमकर बवाल भी हुआ था। गौरतलब है कि अयोध्या के जिलाधिकारी आवासीय गेट पर 2 बोर्ड लगाए गए थे, जिसमें एक बोर्ड पहले से हरा रंग का था, जबकि दूसरा बोर्ड भगवा कलर में था। लेकिन बाद में भगवा रंग वाले बोर्ड को बदल दिया गया और उसे भी हरे कलर में तब्दील कर दिया गया था। मगर बवाल को बढ़ता देख बाद एक बार फिर उसका रंग चेंज कर लाल कर दिया गया है। ज्ञात हो कि, यूपी में विधानसभा चुनाव अब संपन्न नहीं हुए हैं। सातवें चरण की वोटिंग 07 मार्च को होनी है। ऐसे में एक बार फिर कलर को लेकर सियासी पारा तेज हो गया है।
लोगों की प्रतिक्रिया-
वहीं मतदान के बीच इस बोर्ड का रंग बदलकर लाल कर दिया गया। जिसको लेकर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह की कमेंट कर रहे हैं।
The DM of ayodhya is changing the colors of the board of his house like a chameleon.
Three colors have changed since yesterday.
What is the matter ?#UPElections2022
— RanJeet Kumar Singh (@_singhranjeet) March 3, 2022
The DM of ayodhya is changing the colors of the board of his house like a chameleon.
Three colors have changed since yesterday.
What is the matter ?#UPElections2022 pic.twitter.com/3EIMjmUPfU
— Himanshu Jaiswal (@jhimanshu737) March 3, 2022