newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ayodhya Lord Ramlala Pran Pratishtha: प्राण प्रतिष्ठा के लिए राम मंदिर जाकर कांची के शंकराचार्य ने दिया आशीर्वाद, सीएम योगी समेत तमाम विशिष्ट अतिथि भी पहुंचे; देश-विदेश में उत्साह की देखिए झलकियां

Ayodhya Lord Ramlala Pran Pratishtha LIVE In Hindi: 500 साल के इंतजार के बाद भगवान रामलला आज अयोध्या के अपने भव्य मंदिर में विराज रहे हैं। राम मंदिर के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट ने साल 2019 में फैसला सुनाया था। जिसके बाद राम मंदिर बनाने का काम शुरू किया गया था।

अयोध्या। आज भगवान रामलला का 500 साल का इंतजार खत्म हो गया। भगवान राम अब टेंट या अस्थायी मंदिर में नहीं रहेंगे। आज से भव्य राम मंदिर में भगवान रामलला भक्तों को दर्शन देंगे। भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर अयोध्या को खूब सजाया गया है। अयोध्या में भगवान राम के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था भी की गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ समेत तमाम विशिष्ट अतिथि राम मंदिर पहुंचे हैं।

-पहले कहा जा रहा था कि 4 पीठ के शंकराचार्य प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नाराज हैं, लेकिन ये चर्चा गलत साबित हुई। कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य स्वामी विजयेंद्र सरस्वती ने राम मंदिर पहुंचकर प्राण प्रतिष्ठा के सफल होने का आशीर्वाद दिया। देखिए तस्वीरें।

-भगवान रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने प्राण प्रतिष्ठा को भक्तों की मनोकामना पूरी होने वाला बताया।

-मेक्सिको में पहला राम मंदिर भक्तों के लिए खुल गया है। ये मंदिर क्वेरेटारो में स्थापित किया गया है।

-अमेरिका के न्यूयॉर्क स्थित टाइम्स स्क्वॉयर में भी तमाम बिल बोर्ड्स पर भगवान राम के चित्र प्रदर्शित किए जा रहे हैं।

-विदेश में भी भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर भक्त खुश हैं। अमेरिका के मिनेसोटा में रामभक्तों ने एक मंदिर में भजन गाकर खुशी जताई।

-प्राण प्रतिष्ठा से पहले राम मंदिर में कई और अनुष्ठान भी किए गए। देखिए तस्वीरें।

-भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर पंजाब के अमृतसर में भी शोभायात्रा निकाली गई।

-अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर मेरठ के प्रसिद्ध और प्राचीन औघड़नाथ शिव मंदिर में विशेष पूजा हुई।

-गोवा के सीएम प्रमोद सावंत भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर एक शिव मंदिर में पूजा करने पहुंचे।

-देश रामभक्ति में डूबा है। हैदराबाद में भाग्यलक्ष्मी मंदिर जाकर भक्तों ने गाया राम भजन।

-अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का कहना है कि संतों की उपस्थिति रामराज्य के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को और मजबूत करेगी।

-राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर अयोध्या में आज शाम 10 लाख दीये जलाए जाएंगे।

-राम मंदिर के बाहर बड़ी तादाद में भगवान रामलला के भक्त उमड़े हैं। देखिए उनका उत्साह।

-अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर राम मंदिर को बाहर और भीतर शानदार ढंग से सजाया गया है। देखिए वीडियो।

-भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा दोपहर 12.30 बजे 84 सेकेंड के मुहूर्त में की जानी है।

-पीएम नरेंद्र मोदी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में हिस्सा लेने सुबह 10.25 बजे अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वो प्राण प्रतिष्ठा के बाद एक सभा को भी संबोधित करेंगे। पीएम कुबेर टीला शिव मंदिर में पूजा करेंगे।

-भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए उनके भक्त लगातार अयोध्या पहुंच रहे हैं। सीता माता के जीवन से जुड़े बिहार के सीतामढ़ी से टुनटुन दास जी महाराज भी अयोध्या पधारे हैं। वो खुद को रामजी का साला और इस वजह से निराला बताते हैं। देखिए उनका उत्साह।

-भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या में लगातार सांस्कृतिक कार्यक्रम हो रहे हैं। आज भी सुबह से शाम तक कई कार्यक्रम हैं। देखिए अयोध्या में आज होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की लिस्ट।

-अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर नेपाल के जनकपुर स्थित माता सीता के मंदिर में भी भक्त उमड़े। यहां हर तरफ रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह का माहौल देखा जा रहा है।

-राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से पहले ही भक्तों में जबरदस्त उत्साह दिख रहा है। अयोध्या में राम मंदिर के बाहर भक्तों का ये उत्साह देखिए।

-मध्यप्रदेश के ओरछा में रामराजा मंदिर में दीयों की सजावट की गई।

-अमेरिका के न्यूयॉर्क में टाइम्स स्क्वॉयर पर भी लोग प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह में दिखे। लोगों ने यहां लड्डू बांटे।