newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ayodhya Rape Case: अयोध्या की रेप पीड़ित नाबालिग को लखनऊ के केजीएमयू रेफर किया गया, अखिलेश यादव ने फिर डीएनए टेस्ट की मांग की

Ayodhya Rape Case: अयोध्या में हुए रेप के मामले में यूपी की सियासत गर्माई हुई है। इसकी वजह ये है कि फैजाबाद-अयोध्या लोकसभा सीट से जीते सपा के सांसद अवधेश प्रसाद के साथ रेप के आरोपी मोईद खान की तमाम तस्वीरें हैं। ऐसे में बीजेपी लगातार सपा और अवधेश प्रसाद को घेर रही है।

अयोध्या। यूपी के अयोध्या में जो नाबालिग लड़की रेप का शिकार होकर गर्भवती हुई, उसे इलाज के लिए जिला महिला अस्पताल से लखनऊ की किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) रेफर कर दिया गया है। अयोध्या के भदरसा इलाके की रेप पीड़ित 12 हफ्ते की गर्भवती है। अयोध्या के जिला महिला अस्पताल में संसाधनों की कमी से उसका ठीक से इलाज नहीं हो पा रहा था। ऐसे में केजीएमयू लाकर उसका बेहतर इलाज कराया जाएगा।

वहीं, इस मामले में अपनी पार्टी के नेता मोईद खान के फंसने के बाद डीएनए टेस्ट की बात कहने वाले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और सांसद अखिलेश यादव इसी मांग पर अड़े हुए हैं। अखिलेश ने सोमवार को एक बार फिर अयोध्या रेप कांड में डीएनए टेस्ट कराने की मांग की। मोईद खान को इस मामले में गिरफ्तार किए जाने के बाद से ही अखिलेश यादव समेत समाजवादी पार्टी के तमाम नेता सवाल खड़े कर रहे हैं। मोईद खान के परिवार का भी कहना है कि उसे गलत फंसाया गया है और नाबालिग से रेप करने वाला राजू नाम का युवक है। वहीं, पीड़ित ने पुलिस को बयान दिया है कि स्कूल से लौटते वक्त राजू ने उसे रोका और कहा कि मोईद खान अपनी बेकरी पर बुला रहा है। वो मोईद की बेकरी गई, तो वहां सपा नेता ने रेप किया और राजू ने वीडियो बनाया। पीड़ित का आरोप है कि इसी वीडियो को सार्वजनिक करने की धमकी देकर मोईद खान और राजू लगातार रेप करते रहे।

फैजाबाद-अयोध्या सीट से सपा सांसद अवधेश प्रसाद कह रहे हैं कि वो रेप के आरोपी मोईद खान को नहीं पहचानते।

अयोध्या में हुए रेप के मामले में यूपी की सियासत गर्माई हुई है। इसकी वजह ये है कि फैजाबाद-अयोध्या लोकसभा सीट से जीते सपा के सांसद अवधेश प्रसाद के साथ रेप के आरोपी मोईद खान की तमाम तस्वीरें हैं। ऐसे में बीजेपी लगातार सपा और अवधेश प्रसाद को घेर रही है। वहीं, अवधेश प्रसाद ये दावा कर रहे हैं कि फोटो भले ही हो, लेकिन रेप के आरोपी मोईद खान को वो नहीं जानते। बीजेपी ने अपना एक दल भी रविवार को अयोध्या भेजा था। जिसने रेप पीड़ित और उसके परिवार से बात की थी। इससे पहले रेप की शिकार नाबालिग लड़की के परिजन लखनऊ आकर सीएम योगी आदित्यनाथ से भी मिले थे। जिसके बाद अयोध्या जिला प्रशासन ने पैमाइश कराकर आरोपी मोईद खान की अवैध बेकरी और तालाब के किनारे बनवाई गई दीवार को बुलडोजर से गिरा दिया था।

अयोध्या में नाबालिग से रेप का आरोपी मोईद खान।