Connect with us

देश

Azam Khan Release: 27 माह बाद आजम खान को मिली रिहाई, लेकिन फिर भी…

azam-khan: आज उनकी रिहाई की खबर मिलने के बाद शिवपाल यादव पहुंचे हैं, लेकिन खबर है कि सपा का कोई भी बड़ा नेता उन्हें लेने नहीं पहुंचा है।

Published

azam khan3

नई दिल्ली।  इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है कि सपा नेता आजम खान को जेल से रिहाई मिल चुकी है। वे पिछले 27 महीने से सलाखों के पीछे कैद थे। आजम खान सीतापुर जेल में बंद थे। आज उनकी रिहाई की खबर मिलने के बाद शिवपाल यादव पहुंचे हैं, लेकिन खबर है कि सपा का कोई भी बड़ा नेता उन्हें लेने नहीं पहुंचा है। हालांकि, उन्हें 17 मई को ही जमानत मिल चुकी थी। लेकिन शाम पांच बजे तक जमानत की कॉपी कोर्ट नहीं पहुंच पाने पर उन्हें रिहाई नहीं मिल सकी थी।


शिवपाल यादव ने कहा, न्याय की जीत है। आजम खान की जीत है। हम लोग समाजवादी हैं। हमेशा नेता जी से सीखा है सुख दुख में साथ रहना।अखिलेश यादव से नाराजगी पर शिवपाल यादव ने कहा, ये तो उन्हीं से पूछिए। शिवपाल यादव ने कहा, वे रामपुर नहीं जाएंगे। वे लखनऊ जाएंगे। उनकी आज आजम खान से बात हो गई है।

जेल से रिहा हुए आजम खान 

आपको बता दें कि, इतने दिनों की जद्दोजहद के बाद आखिरकार आज सुबह आजम खान जेल से रिहा हो गए हैं। आजम खान अपने बेटे अब्दुल्ला आजम के साथ गाड़ी में जेल से बाहर आये, तो वहीं शिवपाल यादव भी जेल के बाहर मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement