newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अजीम प्रेमजी फाउंडेशन बीएमसी को देगा एक करोड़ के उपकरण

मध्यप्रदेश के सागर जिले में स्थित बुंदेलखंड चिकित्सा महाविद्यालय को कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ने में विप्रो के अजीम प्रेम जी ने सहयोग देने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कोरोना बीमारी का मुकाबला करने के लिए लगभग एक करोड़ रूपये के उपकरण देने का भरोसा दिलाया है।

भोपाल। मध्यप्रदेश के सागर जिले में स्थित बुंदेलखंड चिकित्सा महाविद्यालय को कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ने में विप्रो के अजीम प्रेम जी ने सहयोग देने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कोरोना बीमारी का मुकाबला करने के लिए लगभग एक करोड़ रूपये के उपकरण देने का भरोसा दिलाया है।

Azim Premji

बुंदेलखंड में एक मात्र चिकित्सा महाविद्यालय सागर में है। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ.जी.एस.पटेल ने चिकित्सा शिक्षा के सचिव संजय कुमार शुक्ला के माध्यम से अजीम प्रेम जी से कोरोना वायरस से बचाव एवं संक्रमित मरीजों के इलाज को सरल एवं सुगम बनाने के लिए सहायता मांगी थी।

इस पर प्रेम जी ने बीएमसी के बारे में जानकारी जुटाई और वहां वायरोलजी लैब एवं अन्य जनकल्याणकारी चिकित्सकीय सुविधाओं को संतोषजनक पाया तब उसके बाद उन्होंने लगभग एक करोड़ रुपए के मेडिकल इक्विपमेंट शीघ्र अति शीघ्र भेजने का आश्वासन दिया है।

Corona Test
आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी में बताया गया है कि प्रेम जी ने जो सहायता देने का आश्वासन दिया है उसमें लगभग 10 हजार पीपीई किट भी हैं। ताकि जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों में जान का खतरा कम हो और वह सुरक्षित रहकर पूरे आत्मविश्वास के साथ कार्य कर सकें। बताया गया है कि अजीज प्रेम जी ने मध्यप्रदेश के दो मेडिकल कॉलेज, इंदौर एवं सागर को सहायता प्रदान करने के लिए चुना है।