newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Prashant Kishore: प्रशांत किशोर और ‘खेला होबे’ नायिका ममता बनर्जी के बीच मतभेद हो रहे गहरे, ये रहा सबूत

Prashant Kishore: TMC यानी तृणमूल कांग्रेस के नेता चंद्रिमा भट्टाचार्य और I-PAC के बीच भी विवाद सामने आया है, जब TMC नेता ने यह आरोप लगाया कि प्रशांत किशोर की टीम द्वारा उनके सोशल मीडिया अकाउंट का दुरुपयोग किया जा रहा है। हालांकि, इस दावे को I-PAC ने गलत बताया है।

नई दिल्ली। अपनी शानदार रणनीति से कई दलों के सिर पर चुनावी जीत का सेहरा सजाने वाले चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर और खेला होबे की नायिका यानी पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के बीच अब विवाद गहराता जा रहा है। गौरतलब है कि प्रशांत ने जबर्दस्त मोदी लहर के बावजूद अपनी शानदार रणनीति से बंगाल में ममता की तृणमूल कांग्रेस को शानदार जीत दिलाई थी, लेकिन पिछले कुछ दिनों से दोनों शख्सियतों में कुछ ठीक नहीं चल रहा है।

PARSHANT KISHOR

TMC नेता चंद्रिमा भट्टाचार्य ने I-PAC पर लगाया आरोप

TMC यानी तृणमूल कांग्रेस के नेता चंद्रिमा भट्टाचार्य और I-PAC के बीच भी विवाद सामने आया है, जब TMC नेता ने यह आरोप लगाया कि प्रशांत किशोर की टीम द्वारा उनके सोशल मीडिया अकाउंट का दुरुपयोग किया जा रहा है। हालांकि, इस दावे को I-PAC ने गलत बताया है। I-PAC ने ट्वीट किया, ‘I-PAC तृणमूल कांग्रेस या इसके किसी नेता की ‘डिजिटल प्रापर्टी’ को हैंडल नहीं करता है, और ऐसा दावा करने वाला व्‍यक्ति या तो जानकारीरहित है या फिर वह झूठ बोल रहा है।’

आनंद बाजार पत्रिका ने भी दिया संकेत

बंगाली दैनिक आनंदबाजार पत्रिका ने भी दोनों के बीच SMS का आदान-प्रदान होने की जानकारी दी है। अखबार के मुताबिक, प्रशांत किशोर ने ममता को टेक्‍स्‍ट मैसेज में लिखा था कि मुझे बंगाल, मेघालय और ओडिशा में टीएमसी के लिए काम नहीं करना चाहिए, जिसका जवाब ममता बनर्जी ने ‘धन्‍यवाद’ कहते हुए दिया। अब इससे ये चर्चा जोर पकड़ रही है कि इन दोनों में शायद सब अच्छा नहीं चल रहा है।