नई दिल्ली। बदायूं हत्याकांड मामले फरार चल रहे दूसरे हत्यारोपी जावेद की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने केस को लेकर कुछ खुलासे किए हैं। बदायूं के एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि, जावेद से पूछताछ की जा रही है। जावेद ने पूछताछ में बताया साजिद बचपन से बहुत बीमार रहता था। बीमारी के चलते साजिद कभी-कभी बहुत उग्र हो जाता था, फिर वो जल्दी किसी के काबू में नहीं आता था। जावेद ने बताया कि उस दिन भी साजिद ने कहा कि मेरी तबियत खराब हो रही है। फिर वह कुछ देर के लिए कहीं चला गया। जब लौट कर आया तो उसके हाथ में छुरा था। पूछने पर उसने बताया था कि रमजान के बाद गोश्त काटने के लिए छुरा लाया है।
VIDEO | Budaun Double Murder Case: Here’s what SSP Alok Priyadarshi said after the arrest of the accused.
“The police received information that the brothers (Sajid and Javed) were hiding in the jungles of Shivpuri and when they went to arrest them, the accused opened fire at the… pic.twitter.com/c36kZlsfSH
— Press Trust of India (@PTI_News) March 21, 2024
शाम को भाई साजिद ने जावेद से कहा कि चलो विनोद के घर होकर आते हैं। इसके बाद वह दोनों विनोद के घर गए। जावेद के अनुसार वह बाहर ही खड़ा रहा और साजिद अंदर चला गया। कुछ देर बाद साजिद बाहर आया तो खून से सना हुआ था और हाथ में वही छुरा था। विनोद की पत्नी के चिल्लाने पर पता चला कि साजिद ने बच्चों को मार डाला है। एसएसपी ने बताया कि घटना के बाद साजिद और जावेद एक साथ भागे थे। वहीं जावेद का कहना है कि उसका इस घटना से कोई लेना-देना नहीं है। बच्चों की हत्या साजिद ने की है। जावेद ने खुद को निर्दोष बताया है। जावेद ने पुलिस को बताया कि भाई साजिद की शादी को कई साल हो गए थे, लेकिन उसकी संतान नहीं हो रही थी। उसकी पत्नी के गर्भ में ही बच्चे मर जाते थे। जिससे वह दूसरों के बच्चों से नफरत करने लगा था। हालांकि साजिद की बीमारी को लेकर अभी कोई खास जानकारी सामने नहीं आई है कि उसको किस तरह की बीमारी थी, लेकिन पुलिस का कहना है कि हम तथ्यों की जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं। पुलिस अब जावेद का चिकित्सकीय परीक्षण कराकर उसे कोर्ट में पेश करेगी।