newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: संभल कर!, कड़ाके की ठंड के बीच हार्ट अटैक से हाहाकार, यूपी के इस शहर में 9 दिन में 130 लोगों की मौत

UP: नए साल से अब तक पारा 1.8 से भी नीचे देखने को मिल चुका है। आलम ये है कि शिमला, मसूरी जैसे पहाड़ी राज्यों से ज्यादा ठंड दिल्ली-एनसीआर में देखने को मिल रही है। इस हाड कंपा देने वाली ठंड के बीच उत्तर प्रदेश के कानपुर में बीते 9 दिनों में 130 लोगों की जान चली गई है। बताया जा रहा है कि इन लोगों की मौत हार्ट अटैक से हुई है।

नई दिल्ली। नए साल 2023 की शुरुआत के साथ ही उत्तर भारत में ठंड का सितम देखने को मिल रहा है। बीते 10 दिनों में पारा एकाएक ऐसे नीचे आया कि लोग आग सेकने को मजबूर हो गए हैं। हिटर और आग के पास बैठने के बाद भी कड़ाके की ठंड लोगों को गर्मी का एहसास नहीं होने दे रही। नए साल से अब तक पारा 1.8 से भी नीचे देखने को मिल चुका है। आलम ये है कि शिमला, मसूरी जैसे पहाड़ी राज्यों से ज्यादा ठंड दिल्ली-एनसीआर में देखने को मिल रही है। इस हाड कंपा देने वाली ठंड के बीच उत्तर प्रदेश के कानपुर में बीते 9 दिनों में 130 लोगों की जान चली गई है। बताया जा रहा है कि इन लोगों की मौत हार्ट अटैक से हुई है।

ठंड के बीच हार्ट अटैक की दोहरी मार

उत्तर प्रदेश के कानपुर में ठंड के बीच हार्ट अटैल लोगों की जिंदगी पर काल बनकर बरस रहा है। अब तक करीब 130 लोग हार्ट अटैक की वजह से अपनी जान गवा चुके हैं। एक्सपर्ट का कहना है कि ठंड की वजह से खून के थक्के जम रहे हैं। शरीर में खून का संचालन सही ढंग से नहीं हो पा रहा और ब्लड प्रेशर तेजी से बढ़ रहा है। इससे लोगों में हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक का ज्यादा देखने को मिल रहा है।

severe cold in delhi

हार्ट पेशेंट ही नहीं युवाओं को भी खतरा!

लगातार सामने आ रहे मामले केवल बुजुर्गों, हार्ट के मरीजों तक ही सीमित नहीं है बल्कि नौजवान भी इसके शिकार हो रहे हैं। कानपुर के एलपीएस हृदय रोग केंद्र कानपुर के निदेशक डॉ. विनय कृष्ण ने इस मौसम में लोगों से बचने के लिए कहा है। लखनऊ के अस्पतालों का हाल ऐसा है कि लोगों को पैर रखने की तक जगह नहीं मिल रही। सरकारी आंकड़ों की मानें तो कानपुर जिले के सबसे बड़े हृदय रोग के अस्पताल के कार्डियोलॉजी में लगभग हर दिन ही हजारों की संख्या में मरीज पहुंचने लगे हैं। बीते 9 दिनों में केवल कार्डियोलॉजी हॉस्पिटल में हार्ट अटैक से 131 लोग अपनी जान गवा चुके हैं।